NEWS IN SHORT-12 JAN-मकरोनिया,कटरा बाजार,की भू-रजिस्ट्री पर बाजार मूल्य लिया जाए-विधायक

NEWS IN SHORT-12 JAN-मकरोनिया,कटरा बाजार,की भू-रजिस्ट्री पर बाजार मूल्य लिया जाए-विधायक

NEWS IN SHORT-समाचार संक्षेप में 

 सागर 12 जनवरी 2022

मप्र में 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

मप्र में करीब 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।  जहां शासकीय नौकरियों के साथ-साथ प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन भी किया जाएगा। यह वर्ष भी रोजगार का वर्ष रहेगा।

यह विचार मप्र के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती मोतीनगर स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित रोजगार/ स्वरोजगार मेले में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

कार्यक्रम में मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। और इस दिशा में लगातार कार्य करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में निरंतर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होनें कहा कि, रोजगार केवल शासकीय अथवा अन्य किसी नौकरी के द्वारा नहीं बल्कि, स्वरोजगार के माध्यम से भी जनित होता है। इस दिशा में केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवा उद्यमियों को ऋण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

जिसके द्वारा युवा न केवल सूक्ष्म, मध्यम उद्यम स्थापित कर पा रहे हैं बल्कि अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार मुहैया कराने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत मध्य प्रदेश देश में अग्रणी एवं अनुकरणीय राज्य बन रहा है। 

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह अपेक्षा करते हैं कि हमारा युवा रोजगार लेने वाला नहीं रोजगार देने वाला बने। इस प्रकार से हमारे युवा समाज और देश के विकास में भी साधक बनेंगे।

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने यह शुरुआत युवा दिवस से हो रही है। शासन विभिन्न उद्यमों के लिए करोड़ों रुपए की राशि बैंकों के माध्यम से दे रही है। यह आत्मनिर्भर युवा और आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रभावी कदम है।

कार्यक्रम में नगर विधायक ने कहा कि जागरूक नागरिक ही एक सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। जागरूक नागरिक दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनकर जनकल्याण में सहभागी बनते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सागर जिले में स्वरोजगार हेतु हजारों व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिसके सहायता से वे अपनी आजीविका के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया था। शेष हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से पृथक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
 

मप्र में 3 महीने में साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार

मकरोनिया,कटरा बाजार,की भू-रजिस्ट्री पर बाजार मूल्य लिया जाए-विधायक


जिला के अन्तर्गत आने वाली अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य की संगणना हेतु बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों बनाने एवं पुनरीक्षण नियम 2018 में वर्णित  प्रक्रिया के अनुरूप गाईड लाईन वर्ष 2022-23 की दरें निर्धारित करने हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई है। 

बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रभावशील गाईड लाईन की दरों में वर्ष 2015-16 से कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही वर्ष 2019-20 में गाईड लाईन दरों में 20 प्रतिशत की कमी की गई । 

इसके चलते  गाईड लाईन दरों में युक्तियुक्त वृद्धि प्रस्तावित है, राष्ट्रीय राजमार्ग / राज्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर स्थित ग्रामों , नवीन कालोनी , स्मार्ट सिटी जैसी नवीन लोकेशन पृथक रूप से जोड़ी गई हैं, नगरीय क्षेत्रों के अंदरूनी वार्डो में, जहां समुचित विकास हो चुका है वहां कुछ स्थानों पर कृषि भूमि की दरें हटाया जाना प्रस्तावित है। 

साथ ही  ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी रजिस्ट्री के मूल्य तथा मार्केट सर्वे के अनुसार दरों का युक्तियुक्तकरण करके वृद्धि प्रस्तावित करना । नवीन लोकेशन में प्रचलित बाजार मूल्य अनुसार दरें प्रस्तावित करना ।

उन्होंने बताया कि कुछ सघन व्यावसायिक क्षेत्र, जिनमें आवासीय एवं व्यावसायिक दरें लगभग एकसमान हो गई हैं, में आवासीय एवं व्यावसायिक दरें एकसमान प्रस्तावित की गयी हैं, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास के अनुरूप गाईड लाईन की दरों में वृद्धि प्रस्तावित की जाए ।

विधायक शैलेंद्र जैन ने व्यवसाय क्षेत्र कटरा बाजार, गोपालगंज, भगवानगंज, नई कृषि मंडी मकरोनिया सहित अन्य क्षेत्रों की भूमि की रजिस्ट्री व्यवसाय शुल्क  के मान से करने की सिफारिश की । उन्होंने कहा कि क्षेत्रों को  व्यावसायिक भी घोषित किया जाए।


न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन प्रतिबंधात्मक क्षेत्र 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक आर्य ने जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए धारा 144 के अंतर्गत न्यायालय परिसर और नये कलेक्ट्रेट भवन परिसर से 100 मीटर तक के क्षेत्राधिकार में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

इन क्षेत्रों के आसपास  हड़ताल, धरना, जुलूस निकालना एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी तथा डयूटी पर उपस्थित लोक सेवक के अतिरिक्त, कोई अन्य व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक तथा धारदार हथियार लेकर नही घूमेगा एवं आग्नेय शस्त्र का उपयोग भी प्रतिबंधात्मक रहेगा अपाहिज तथा वृद्ध के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लाठी/डन्डे लेकर नही घूमेगा। 

विशेष परिस्थितियों में जिला मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति प्राप्त कर शिथिलता प्राप्त की जा सकेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी 7 मार्च 2022 तक के लिये प्रभावशील रहेगा।                          

कलेक्टर ने जिले के सभी शस्त्रों को निलंबन से बहाल किया  

  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर जिले के सभी शस्त्रों को निलंबन से बहाल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई थी। 

जिसके परिपेक्ष्य में 4 दिसम्बर 2021 को जिले के सभी शस्त्रों को निलंबित किया जाकर संबंधित थाना क्षेत्र में जमा किये गए थे। वर्तमान में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की आदर्ष आचार संहिता स्थगित की गई है। अतः सागर जिले के सभी शस्त्रों को बहाल किया गया है।



 दस्तक अभियान 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेष बौद्ध ने तिलकगंज वार्ड के आगनंबाडी केन्द्र क्रमांक-72 में 5 साल तक के बच्चे गौरी एवं अथर्व पटेल को विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया।  
 
        जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. आर. रोशन ने बताया कि बाल मृत्यु दर को कम करने के लिये दस्तक अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ अनुपूरक खुराक आयु अनुसार 9 माह से 1 साल तक बच्चे को एक एमएल चम्मच एवं 1 साल से 5 साल तक के बच्चे को दो एमएल चम्मच दी जावेगी। ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के अवसर पर माता, अभिभावक, परिवार के सदस्य जब केन्द्र पर आयेंगे। वह अपने साथ साफ चम्मच साथ लेकर आयेंगे फिर उन्हीं की चम्मच से बच्चों को खुराक दी जावेगी।

       
 ईपीएफ निधि  एवं बीमा राशि मिली

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया सेवानिवृत्त ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सागर अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति, शाखा सागर में कार्यरत सुरक्षाकर्मी पूर्व सैनिक लाल चंद्र की मृत्यु 26 अगस्त 2017 को हो गई थी।

11 जनवरी 2022 को सुरक्षाकर्मी पूर्व सैनिक लाल चंद्र की विधवा को 5 लाख इंश्योरेंस एवं एक लाख 13 हजार रूपये ईपीएफ फण्ड की राशि का भुगतान ईपीएफओ द्वारा किया गया। यह पहला अवसर है जब इस तरह का भुगतान संभव हो सका है।    


10 हजार रूपये का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने थाना बांदरी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 302, 201 भा.द.वि. के फरार आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जो भी व्यक्ति उपरोक्त अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार ईनाम राशि दी जायेगी।पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सागर का मान्य होगा।                 






Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours