News In Short-14 Jan 22- मेले, जुलूस, रैलियों को अब अनुमति नहीं -मुख्यमंत्री

News In Short-14 Jan 22- मेले, जुलूस, रैलियों को अब अनुमति नहीं -मुख्यमंत्री

NEWS IN SHORT- ख़बरें संक्षेप में 

सागर 14 जनवरी 2021


जनता सतर्कता व कोविड उचित व्यवहार अपनाये 

आपदा प्रबंधन समूह  के सक्रिय सहयोग  और जनता की सतर्कता एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिले , विकासखंड, और पंचायत स्तर के आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों से बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई इस बैठक में  मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे सैंपलिंग एवं टेस्ट की लक्ष्य पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सर्दी-जुखाम होने पर व्यक्ति नजदीकी फीवर क्लीनिक अथवा अस्पताल पर जांच करा सकते हैं। 

आवास प्रथक्करण 

उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट आने के तत्काल बाद संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाए साथ ही उसके लक्षणों के आधार पर होम आइसोलेशन / कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में इलाज सुनिश्चित किया जाए। घर में होम आइसोलेशन की उचित व्यवस्था नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को ट्रिपल सी में भर्ती किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियमित रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाए। यहां टेली मेडिसिन तथा टेलीकंसल्टेशन की सुविधा भी रहे।

दवाइयों और बिस्तरों का पर्याप्त इंतजाम रखें 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्त अस्पतालों में आईसीयू बैड, ऑक्सीजन बैड, सक्रिय पीएसएफ प्लांट,  वेंटिलेटर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा दवाइयों का उचित भंडार भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य भी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता की सुविधा के लिए जिलेवार कोविड केयर सेंटर, शासकीय और प्राइवेट अस्पतालों में भरे एवं रिक्त बैड की संख्या की भी जानकारी दी जाए।

सभी स्कूल और छात्रावास 31 जनवरी तक रहेंगे बंद 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए  कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे जनवरी, 2022 में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।

मेले, जुलूस, रैलियाँ प्रतिबंधित रहेंगीं 

इसी प्रकार सभी प्रकार के मेले (धार्मिक / व्यावसायिक), जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त जुलूस एवं रैली भी प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त राजनैतिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / सामाजिक / शैक्षणिक / मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेंगे।

बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन / कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।


 
 
प्रधानमंत्री मेरिट स्कॉलरशिप योजना आवेदन 25 जनवरी तक

पूर्व सैनिक लाभ लें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का 

 प्रदेश  के युवाओं के लिए स्वयं का उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय स्थापित करने लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को प्रारंभ किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया सेवानिवृत्त ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीकृत पूर्व सैनिक भी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।                                        


निवारी कलां जलाशय मुआवजा स्वीकृत

  कलेक्टर के द्वारा निवारी कलां जलाशय योजनांतर्गत नहर निर्माण हेतु मौजा निवारी कलां एवं कैंकरा तहसील केसली की अर्जित भूमि की मुआवजा मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी, देवरी द्वारा 15 अवार्डी को एक करोड़ 26 लाख 93 हजार 080 रूपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। 


 प्रधानमंत्री मेरिट स्कॉलरशिप योजना आवेदन 25 जनवरी तक

प्रधानमंत्री मेरिट स्कॉलरशिप योजना हेतु वर्ष 2021-22 के लिए एमसीआई, एआइसीटीई, यूजीसी जैसी मान्यता प्राप्त व्यावसायिक डिग्री कार्यक्रम कर रहे पूर्व सैनिकों के आश्रित बच्चों और विधवाओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र एवं सूचना वेबसाइट http/www.desw.gov.in  से डाउनलोड की जा सकती है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया सेवानिवृत्त ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान दाखिला लेने वाले छात्रों पर ही यह योजना लागू होगी। सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीकृत पूर्व सैनिक अपने आवेदन 25 जनवरी तक ऑनलाइन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। क्रमांक 168/168/2022

सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत मुआवजा स्वीकृत
 
कलेक्टर द्वारा जिले की सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत नहर निर्माण हेतु मौजा सरखेड़ा, जैतपुर कछया, मदनपुर, घोषीपट्टीकी अर्जित भूमि के लिए मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी, देवरी द्वारा 18 अवार्डी को 50 लाख 21 हजार 299 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है।                 


पीएससी के तैयारी हेतु निशुल्क प्रशिक्षण 

  मध्यप्रदेष शासन द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रषिक्षण केन्द्र सिरोंजा में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के पीएससी के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क प्रषिक्षण एक फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा।

प्रषिक्षण के लिए छात्र-छात्राएं 25 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण  केन्द्र सिरोंजा के मो.नं. 9407541795 एवं 9981948782 पर संपर्क कर सकते है।

कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस

आगामी 16 जनवरी को होने वाली कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के संबंध में कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कांफ्रेंस से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। जिसमें विगत कलेक्टर्स कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन, प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की प्रगति पर चर्चा हुई।

साथ ही नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की कार्रवाई की समीक्षा, जल जीवन मिशन, धान उपार्जन, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी हेतु रणनीति , कोविड टीकाकरण ,
पशुपालन एवं मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रगति, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र की प्रगति की भी जानकारी ली। आंगनबाड़ी को गोद लेने के अभियान तथा जन सहभागिता से फॉस्टर केयर प्रोग्राम पर भी चर्चा की गई।


वेतनवृद्वि के बकाया भुगतान पर कर्मचारियों ने कहा मंत्री जी आभार 

म.प्र.नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्वि के बकाया  भुगतान करने के आदेश करने पर म.प्र.नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव  राजेशसिंह राजपूत ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह  एवं प्रमुख सचिव का आभार व्यक्त किया है।

आदेश में बताया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पालिका परिषद आदि के जिन कर्मियो को 2020 अथवा जनवरी 2020-21 की वार्षिक वेतन वृद्वि की काल्पनिक रूप से पात्रता है,उनको जुलाई 2020 एवं जनवरी 2020-21 को देय वार्षिक वेतन वृद्वि के परिणाम स्वरूप बकाया का भुगतान दो बराबर किश्तो में निम्नानुसार किये जाने की स्वीकृति प्रदान करता है। 

जिसमें प्रथम किश्त का भुगतान माह नवम्बर 2021 में एवं द्वितीय किश्त का भुगतान मार्च 2022 में इसके साथ ही एक मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत हो चुके अथवा होने जा रहे शासकीय सेवकों को बकाया देय राशि का भुगतान एक मुश्त किया जाए।


कोरोना की तीसरी से लहर से निपटने रहली में है पूरा इंतजाम- मंत्री

 प्रदेश में  तेजी से हो रहे हैं अधो-संरचना विकास के कार्य - लोक निर्माण मंत्री 

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव  ने कहा कि प्रदेश में अधो-संरचना विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार सड़क और भवनों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग क्षेत्र में उचित और समुचित तरीके से हो सके यह देखना स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का दायित्व है। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से काम की गुणवत्ता और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने की अपेक्षा भी की।

लोक निर्माण मंत्री  ने सागर जिले की गढ़ाकोटा नगर पंचायत क्षेत्र में 9 करोड़ रुपए की लागत वाले निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया। इनमें 5 करोड़ की लागत वाले गढ़ाकोटा नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  नवीन भवन का शिलान्यास शामिल हैं। 



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours