Smart City Project-स्मार्ट सड़कों के लंबित कामों को जल्द पूरा कराने कंपनियों को अधिकारीयों की नसीहत

Smart City Project-स्मार्ट सड़कों के लंबित कामों को जल्द पूरा कराने कंपनियों को अधिकारीयों की नसीहत


सागर वॉच/10 जनवरी 2022/ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में नगर निगम सागर अंतर्गत 24 गुणा 7 वॉटर सप्लाई परियोजना, सीवरेज परियोजना एवं स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिवर्सिटी रोड परियोजना, संजय ड्राइव सड़क परियोजना, स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना पर चर्चा की गई।

बैठक में विधायक टाटा कम्पनी से एसआर-2 में पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए कहा गया। इसी प्रकार अन्य जगहों पर भी पाइप बिछाने, उसका रेस्टोरेशन, टंकी निर्माण आदि कार्य में तेजी लाने के लिए दिन-रात अलग- अलग टीम लगाकर करने की हिदायत दी गयी। साथ ही किसी एक जोन के हॉउस होल्ड कनेक्शन पूर्ण कर वॉटर सप्लाई चालू करने के भी निर्देश दिए गए। 

Smart City Project-स्मार्ट सड़कों के लंबित कामों को जल्द पूरा कराने कंपनियों को अधिकारीयों की नसीहत

समीक्षा बैठक में सीवरेज परियोजना में टीम बढाकर  काम को तेज करने के लिए कहा गया। पाइप बिछाने के शेष बचे काम को पूरा कर एसटीपी का ट्रायल कराएं। स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिवर्सिटी रोड परियोजना पर चर्चा करते हुए कहा की रोड की सरफेसिंग, गेट व ब्यूटिफिकेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। 

उन्होंने कहा की संजय ड्राइव सड़क परियोजना में सड़क पर रोलर आदि चलाकर तत्काल उसे चलने लायक बनाएं और इस कार्य को मशीनरी बढ़ाकर समय सीमा में पूर्ण करें। इसके साथ ही स्मार्ट रोड काॅरीडोर अंतर्गत एसआर-5 कटरा सड़क एवं एसआर-3 आईजी ऑफिस से गोपालगंज होते हुए दीनदयाल चौक तक सड़क की प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

कलेक्टर दीपक आर्य ने स्मार्ट रोड कोरिडोर के एसआर -5 कटरा की चारों सड़कों पर दोपहिया व चार-पहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा की कटरा सागर का मुख्य व्यापारिक क्षेत्र है।

पीएमसी व इंजीनियर मौक़े का निरीक्षण करें व सभी आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखकर ड्राइंग डिज़ाइन तैयार करें। इसके लिए स्थानीय निवासियों के सुझाव भी लें। कटरा स्मार्ट रोड में एएनपीआर कैमरों आदि सहित आईटी तकनीक का पूर्ण प्रावधान हो ताकि गलत पार्किंग जैसे अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आर पी अहिरवार ने कहा कि यूनिवर्सिटी सड़क का शेष बिटूमिन कार्य पूर्ण करें और सड़क पर मार्किंग करने, केट आई, बोलार्ड्स आदि लगाने के साथ ही पेंटिंग आदि कार्य कराते जाएं, जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो। यूनिवर्सिटी गेट का आर्च लगाने हेतु रात्रि में प्रापर लाइट आदि पूर्ण सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। जो पाइप लाइन आदि टूटी हैं, उन्हें तत्काल सुधरवाएं।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट रोड अंतर्गत एसआर-5 एवं एसआर-3 की नई ड्राइंग डिज़ाइन जल्दी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours