Minister Reviews Smart City Project- लापरवाही बर्दाश्त नहीं खुद करेंगे कार्यों की समीक्षा-नगरीय विकास मंत्री

Minister Reviews Smart City Project- लापरवाही बर्दाश्त नहीं खुद करेंगे कार्यों की समीक्षा-नगरीय विकास मंत्री

सागर वॉच।29 दिसम्बर 2021
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अब किसी भी स्थिति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रत्येक दिन की प्रगति के वीडियो एवं फोटो उनके व्हाट्सएप नंबर पर प्रस्तुत किये जायेंगे। ताकि वो व्यक्तिगत रूप से भी कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके चलते कार्यों की प्रगति न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारीयों व ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि काम के अनुसार भुगतान सुनिश्चित किए जाएंगे

इसी सिलसिले में नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण हो यह भी सुनिश्चित इसके लिए वो व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक सप्ताह समस्त निर्माण कार्यों स्थल पर जाकर कार्यों की प्रगति देंखेंगे । उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों के लिए आवश्यक स्वीकृतियां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और 24 घंटे कार्य किए जायेंगे।

समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 940 करोड रुपए की परियोजनाएं के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें 100 करोड़ रुपए की 15 कार्य पूर्णता की स्थिति में है। इसी प्रकार 450 करोड रुपए के कार्य चल रहे हैं एवं 200 करोड रुपए के कार्य निविदा स्तर पर हैं साथ ही सौ करोड रुपए के कार्य डीपीआर स्तर पर लंबित हैं। विश्वविद्यालय रोड और कामकाजी महिला छात्रावास का काम लगभग पूरा होने वाला है। एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है।

लाखा बंजारा झील कायाकल्प कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं

लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी काम में कोई दिक्कत आ रही हो तो उन्हें बताएं, वे समस्या दूर करेंगे, लेकिन काम में देरी नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी इन कार्यों की रोज प्रगति देखें। उनका ऑफिस भी इस कार्य की प्रतिदिन निगरानी करेगा।


पाइप बदले जाने के कारण सिविल लाइन में काम अटका

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि झील में नाला टेपिंग का काम इसी माह पूरा करें। इसके बाद 15 जनवरी तक अपशिष्ट उपचार संयंत्र का काम भी शुरू कर दें। स्मार्ट रोड परियोजना की समीक्षा के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल लाइन में पाइप लाइन बदले जाने के कारण देरी हो रही है इसके लिए वो स्वयं एमपीयूडीसी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पीलीकोठी की घाटी की ढलान कम करने का प्रयास भी किया जाए।

देरी पर नाराजगी जाहिर की,एई को हटाने के निर्देश

मंत्री श्री सिंह ने संजय ड्राइव सडक निर्माण में देरी पर नाराजगी जाहिर की और संविदा पर तैनात एई को हटाने के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य को दिए। उन्होंने सिटी स्टेडियम का काम अगस्त और खेल परिसर का काम मई माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।

रेम्की कंपनी के कार्यों से मंत्री नाराज
ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना की समीक्षा के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रेमकी ने तीन माह के अंदर यहां पडा कचरा हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन डेढ साल बाद भी कचरा नहीं हटाया गया। उन्होंने रेमकी के अन्य कार्यों पर भी नाराजगी जताई और भोपाल स्तर से जांच कराने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीओ राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी और इंजीनियर तथा स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में लगे निर्माण एजेंसियों की पदाधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours