News-In-Short-प्रदेश में बंद-हुआ-ऑनलाइन-कक्षाओं-का-संचालन

News-In-Short-प्रदेश में बंद-हुआ-ऑनलाइन-कक्षाओं-का-संचालन

सागर वॉच।
 19 नवम्बर 2021 
  समाचार संक्षेप 


प्रदेश में बंद हुआ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

प्रदेश सरकार ने  सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2021 -22 की शैक्षणिक गतिविधियाँ के सिलसिले में  कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन को बंद किये जाने के निर्देश जारी किये हैं । इसके चलते गुरूवार से विद्यार्थियों को कक्षाओं में भौतिक रूप से हाजिर होना पड़ेगा

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के पूरी क्षमता से खुलने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद होगा। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक, स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिए छात्रावास और मेस की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू होगी।


  सेवादल ने जयंती पर याद किया वीरांगना लक्ष्मी बाई और इंदिरा गाँधी को 


शहर सेवादल ने गुरूवार को मोतीनगर चौराहे पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्वच्छ कर उनके पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। झांसी रानी और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारें लगाकर उनका स्मरण किया गया। 

इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी के बलिदान को यह देश कभी नही भूल सकता वो रानी लक्ष्मीबाई देश के स्वतंत्रता संग्राम  आंदोलन की प्रथम सेनानी थी, और इंदिरा गांधी विश्व की सबसे सशक्त महिला नेता थी । 



सागर की अस्मिता गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग नियंत्रण समिति की सदस्य 

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम- 1960  के तहत  पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ गठित समिति की सदस्य बनाया गया है 

प्रो. गजभिये मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्हें इस समिति में दूसरी बार सदस्य बनाया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय सुनिश्चित करेगी जिसमें पशुओं पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले, दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो । 

 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours