Smart Work-विवि-मार्ग-के-सौदर्यीकरण-के-लिए-अधिकारीयों-ने-दिए-वृक्षारोपण-व-लाइटिंग-के-सुझाव

Smart Work-विवि-मार्ग-के-सौदर्यीकरण-के-लिए-अधिकारीयों-ने-दिए-वृक्षारोपण-व-लाइटिंग-के-सुझाव

सागर वॉच। 16 नवंबर 2021।  26 नवंबर को डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती है। इसी को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी प्रबंधन की विश्वविद्यालय मार्ग  की तस्वीर तेजी से बदलने की कवायद जारी है । एक तरफ सडक निर्माण का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ पाथवे निर्माण हो रहा है। सेल्फी प्वाइंट और सिटिंग एरिया भी तेजी से आकार ले रहे हैं। मंगलवार को विधायक शैलेन्द्र जैन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य और सीईओ राहुल सिंह राजपूत के साथ विश्वविद्यालय सड़क का निरीक्षण किया। 

Also Read: Smart Work-विवि मार्ग के किनारे बनी नाली की बीम पर ही बना दी रिटेनिंग दीवार

इस दौरान निर्माणाधीन प्रत्येक काम का निरीक्षण किया गया। सडक पर डामरीकरण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। पाथवे पर लगाए गए पेवर ब्लॉक का लेवल मिलाया जा रहा है। विधायक श्री जैन ने कहा कि सडक के आसपास जहां भी खाली जगह है, वहां प्लांटेशन कर सुंदरता बढाई जाए। सडक किनारे लगे पेडों पर और रिटेलिंग वॉल पर लाइटिंग करने का सुझाव भी उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट के खंबों को भी सौंदर्यीकरण में शामिल करें। 

कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य ने कहा कि सिटिंग एरिया में कोबल स्टोन लगाएं। इसके अलावा जहां-जहां भी इनका उपयोग किया जाए, सभी जगह एक जैसा पैटर्न रहे। उन्होंने कहा कि सडक किनारे पडने वाले मकान और दफ्तरों की निकासी के क्षेत्र में भी पाथवे पर पेवर ब्लॉक लगाएं, जिससे यह एक जैसा दिखे। सडक बनने के बाद पानी निकासी के छिद्रों का स्तर मिलाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

इस दौरान सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि सभी कार्यों में ऐसी ही गति बनाए रखें, जिससे गौर साहब की जयंती के पूर्व यह सुंदर और सुविधायुक्त सडक बनकर तैयार हो जाए। पेडों पर रिफ्लेक्टर लगाएं। सिट आउट एरिया को सुंदर और सुगम बनाएं। इस दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर


अजय शर्मा, एई श्री राज बाबू सिंह, एसई श्री राघव शर्मा, पीएमसी टीम लीडर संजय केडिया और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours