Cleanliness-Survey-साफ़ -सफाई-को-लेकर-सागर-बना-स्टार-सिटी, मप्र में तीसरे स्थान पर

Cleanliness-Survey-साफ़ -सफाई-को-लेकर-सागर-बना-स्टार-सिटी, मप्र में तीसरे स्थान पर
 

सागर वॉच /20 नवम्बर 2021/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के घोषित किये गये परिणाम में सागर नगर निगम ने पिछले वर्षों की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार लाते हुये देश के 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर 26 वॉं स्थान हासिल  किया है। इसके अलावा देश में 4320 शहर जिन्होने स्टार रेटिंग में भाग लिया इनमें से 299 शहर चयनित हुये उन शहरों में सागर नगर निगम ने भी अपना स्थान बनाया है। सागर अब वन स्टार सिटी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विभिन्न मानकों के अंतर्गत 6000 अंक निर्धारित किये गये थे जिसमें नगर निगम सागर को सेवा स्तर पर प्रगति  के अंतर्गत 2400 अंक में से 2072.12 अंक प्राप्त हुये, इसी प्रकार प्रमाणीकरण के अंतर्गत 1800 अंको में से 700 अंक एवं नागरिकता के लिहाज से  1800 अंकों में से 1409.28 अंक प्राप्त कर कुल 6000 अंकों में से 4181.40 अंक प्राप्त किये है।

विभिन्न मानकों के आधार पर दिये जाने वाले इन पुरूस्कारों में नगर निगम द्वारा जिस प्रकार वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान करते हुये उससे खाद बनाना, अत्याधुनिक कचरा प्रंसस्करण प्लांट साथ ही सफाई एवं नाले नालियों को पक्का बनाने की दिशा में किये गये कार्य शहर सौन्दर्यीकरण के लिये पार्को का निर्माण के साथ ही गारवेज फ्री बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास प्रमुख रहे हैं।

सांसद  राजबहादुरसिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ल, कलेक्टर  दीपक आर्य एवं पूर्व कलेक्टर  दीपक सिंह के मार्गदर्शन में और निगम आयुक्त   आर पी अहिरवार के निर्देशन में लगातार शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में किये गये कार्य और उनकी निगरानी के परिणाम स्वरूप नगर निगम के अधिकारियो एवं सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत और शहर के नागरिकों का सहयोग नगर निगम सागर को यह रैंक दिलाने में सहयोगी बना।


गौरतलब है  कि 4 साल पहिले यानि वर्ष 2017 में जन स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंिकंग जारी हुई तो उस समय देश 434 शहर शामिल हुये थे, जिसमें सागर नगर निगम को 23 वीं रैंक मिली थी लेकिन आने वाले वर्षो में इसमें शहरों की संख्या बढ़ाते हुये 2018 में 4203 शहर इस प्रतियोगिता में शामिल हुये जिसमें सागर नगर निगम को 46वीं रेंक हासिल हुई थी।

जबकि वर्ष 2019 में इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 34 और नये शहरों को शामिल करते हुये देश के कुल 4237 शहर को शामिल किया गया था जिसमें सागर नगर निगम को 48वीं रेंक प्राप्त हुई थी और ओ.डी.एफ. का दर्जा भी प्राप्त हुआ इसी प्रकार वर्ष 2020 में कुछ और शहरों को इस सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शामिल करते हुये देश के कुल 4242 शहरों में सागर नगर निगम ने 43 वीं रैंक प्राप्त कर ओ डी एफ$$ का दर्जा प्राप्त किया।

इसी प्रकार वर्ष 2021 में इस स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 4320 शहर शामिल किये गये जिसमें देश के 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर नगर निगम ने पूर्व वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन करते हुये देश में 26वीं रैंक प्राप्त की और स्टार रेटिंग हेतु चयनित 299 शहरों में स्थान पाकर वन स्टार रैकिंग में भी जगह बनायी है जो सागर शहरवासियों को खुशी की बात है।

इस प्रतियोगिता हेतु नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न प्रकार के कार्य किये।  जिनमें प्रमुखतः शहर की जनता की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उनका व्यवहार, कचरा को डोर-टू-डोर गीले और सूखे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण कर उससे खाद बनाना, शहर के शौचालयों की नियमित साफ सफाई एवं स्मार्ट शौचालयों का निर्माण अदि शामिल था ।


इसके अतिरिक्त शहर सौन्दर्यीकरण के तहत् विभिन्न पार्को का निर्माण तथा शहर ब्यूटीफिकेशन के अंतर्गत फब्बारों का निर्माण एवं पेबर ब्लाक लगाना, पॉलीथीन का उपयोग ना करने एवं मटका खाद बनाने के लिये जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया गया ।

वहीं मुख्य बाजारों और भीड़ भीड़ के क्षेत्रों में अलग-अलग कचरा कलेक्शन हेतु कचरा पेटी लगायी गई, अनुपयोगी भवन सामग्री के निष्पादन हेतु प्लांट लगाकर उनसे पेबर ब्लाक तैयार करना, सेप्टिंक टेंकों की सफाई हेतु मशीनों का उपयोग संबंधी कार्य शामिल रहे। रात्रि में सड़कों की सफाई हेतु स्वीपिंग मशीन का उपयोग करना जैसे कार्य नगर निगम द्वारा आम जनता का सहयोग लेते हुये किये गये जिससे रैकिंग में सुधार आया ।

सागर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली 26 वीं रैकिंग एवं स्टार रेटिंग में सागर शहर के शामिल होेने पर नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा है कि देश के 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 372 शहरों में सागर शहर को 26वॉ स्थान मिला है और स्टार रेटिंग में भी 299 शहरों में सागर शहर शामिल हुआ है उसके लिये उन्होने नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह को धन्यवाद दिया ।

उन्होंने कहा  कि अब शहर को लक्ष्य प्राप्त हुआ है कि स्टार रेटिंग में हमें आगे बढ़ना है और 3 स्टार रेटिंग के लिये नगर निगम के साथ-साथ जनता को भी सहयोग करना है ताकि हम टाप 10 शहरों में शामिल हो सकें।

संभाग आयुक्त एवं प्रशासक मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर शहर को 1 स्टार रैटिंग मिलने पर नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सफाई मित्रों को शुभकामनायें दी है।

नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने अपने संदेश में इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम के स्वच्छता कार्य में लगे संपूर्ण टीम एवं सफाई मित्रों को देते हुये कहा कि लगातार उनकी मेहनत और लगन से किये गये कार्य के कारण ही आज हम देश में 26 वें  एवं मध्यप्रदेश में तीसरे नम्बर पर आये है और पहली बार नगर निगम को 1 स्टार वरीयता  भी प्राप्त हुई है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours