Gour-Utsav-2021-गौर-उत्सव-याद-रहा-डॉ-गौर-नहीं -युवाओं-ने-किया-दुग्ध-अभिषेक

Gour-Utsav-2021-गौर-उत्सव-याद-रहा-डॉ-गौर-नहीं -युवाओं-ने-किया-दुग्ध-अभिषेक


सागर वॉच।
 डॉ. सर हरिसिंह गौर की जन्म जयंती को लेकर रविवार से विश्वविद्यालय ने गौर उत्सव की शुरुआत कर दी है, लेकिन प्रबंधन का ध्यान अब तक सर गौर  की प्रतिमा पर पर नहीं गया। जिन सर गौर के नाम पर पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की तैयारी कर रहा है उनकी विश्वविद्यालय में लगी प्रतिमा की धूल भी नहीं हटाई गई। 

हैरानी की बात यह है कि हर रोज सर गौर की प्रतिमा के सामने से ही कुलपति से लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारी निकल रहे हैं, लेकिन किसी का ध्यान सर गौर की प्रतिमा पर नहीं गया, इतना ही नहीं रविवार को इस संबंध में युवाओं ने प्रबंधन तक सूचना भी पहुंचाई इसके बाद भी किसी ने गौर नहीं किया।

प्रबंधन की यह लापरवाही देख रविवार दोपहर शहर के गौर प्रेमी युवा एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सर गौर की प्रतिमा की सफाई करते हुए दुग्धाभिषेक कर माल्यर्पण किया। युवाओं ने प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए डॉ. गौर से यह प्रार्थना की।

Gour-Utsav-2021-गौर-उत्सव-याद-रहा-डॉ-गौर-नहीं -युवाओं-ने-किया-दुग्ध-अभिषेक

इस अवसर पर कपिल स्वामी, डॉ. मनीष बोहरे,मधुर महाराज, जय मिश्रा, गुड्डू यादव, सुरेन्द्र गौतम, सुरेंद्र पांडे, हरिनारायण पांडे, दीपक स्वामी, नीलेश मिनू गौतम, गौरव पांडे, राहुल नगाइच, प्रेम पटेल, अतीश नेमा, जगदीश तिवारी सहित शहर के अन्य गौर प्रेमी युवा उपस्थित थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours