Public-Water-Supply-Crisis-जल्द-ही-बहाल-होगी-पानी-की-आपूर्ति-संभागीय -कमिश्नर

Public-Water-Supply-Crisis-जल्द-ही-बहाल-होगी-पानी-की-आपूर्ति-संभागीय -कमिश्नर

सागर वॉच @
करीब दो हफ्ते से समूचा शहर नलों में पानी नहीं आने से परेशान हो रहा है। पानी की आपूर्ति नहीं होने पर जनता की ओर से सवाल किये जाने पर निगम प्रशासन लाईनों में  खराबी आने या बांध स्थल पर रखरखाव किये जाने को वजह बताकर अपना पल्ला झाड़ता रहा है
। इस मुद्दे को लेकर जब कुछ पत्रकारों ने संभागायुक्त जो इस समय नगर निगम के प्रशासक भी हैं से चर्चा की तो उन्होंने कहा की उन्हें किसी ने इस बारे में बताया ही नहीं मामला ध्यान में लाये जाने पर उन्होंने तत्काल इस समस्या की निराकरण करने का आश्वासन दिया

Also Read: Free Training For Learning License-आवेदन बारह जुलाई तक जमा होगें

पेय जल की  आपूर्ति  नहीं होने से सिर्फ सहर ही नहीं उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया भी हलकान बना हुआ है शहर में लगभग सभी वार्ड पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशान हैं। निगम परिषद की जलप्रदाय शाखा की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा शहर के लोगों को पेयजल संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है. शहर सहित मकरोनिया नपा, सदर आदि क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई करने वाले राजघाट बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद बारिश के मौसम में भी हर तरफ लोग पानी के लिए परेशान हैं. हाल यह है कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कहीं चार तो कहीं छह दिन बाद पेयजल सप्लाई हो रही है. 


उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शहर एवं मकरोनिया क्षेत्र में वैसे भी एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की व्यवस्था बना रखी गई है. लेकिन हालत यह है कि कुप्रबंधन के चलते इस माह अभी तक 9 दिन ही पेयजल सप्लाई हो सकी है. यह स्थिति इस माह ही नही बनी बल्कि पिछले करीब दो वर्षों के दौरान लगभग हर माह 10 दिन ही लोगों को पेयजल सप्लाई मिल पा रही है.

मामले में जब भी निगम के जिम्मेदार अधिकारी आयुक्त या जलप्रदाय विभाग के इंजीनियरों से पूछा जाता है तो उनका रटा रटाया जबाव होता है कि कहीं या तो पाईप लाईन में खराबी है, वाल्ब सुधारा जा रहा है या बांध स्थल पर मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है. हालत यह है कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले चार से 7 दिन के बीच पेयजल सप्लाई हुई है. 


जब शहर में लम्बे समय से पानी की आपूर्ति के सिलसिले में निगम प्रशासक एवं संभागीय कमिश्नर मुकेश शुक्ला को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि पहली बार उनकी जानकारी में ये बात आये है पानी की व्यवस्था जल्दी ही सुधरेगी। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours