Review-Meeting-स्मार्ट-सड़क-गलियारा-की-दिक्कतों -से-निपटने-कलेक्टर-ने-दिए-निर्देश

Also Read:  India Smart City Contest 2020- सागर स्मार्ट सिटी को मिला देश में दूसरा स्थान

सागर वॉच @ 
स्मार्ट सड़क गलियारा ( Smart Road Corridor) की समीक्षा बैठक में  एस आर-2 तिली तिराहे से सिविल लाइन मार्ग के प्रगतिरत कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं को सुलझाने  के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं इंजीनियरों स्मार्ट रोड के बेहतर निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर के कामकाज में तेजी लाने के लिए  मशीनों व मानव क्षमता  बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुयी ।

Also Read: Smart Initiative -शहर के हर इलाके में आकार ले रहे हैं स्मार्ट पार्क और क्रीडा स्थल

स्मार्ट रोड कोरीडोर के वर्तमान में चल रहे कार्य के साथ-साथ स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत शहर को अन्य शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के विकास व  उन सड़कों पर साईकिल पथ, फुटपाथ, सुसज्जित लाईट एवं अन्य स्मार्ट घटकों के निर्माण के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये। इसी सिलसिले में शहर की सड़को पर रौशनी  व्यवस्था में सुधार करने के लिए ऊर्जा-किफायती प्रकाश खम्बों  के साथ-साथ सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने हेतु विस्तृत परियोजना रपट तैयार किया जाना है 

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर  ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया। 


उक्त बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री अभिषेक सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours