Remdesivir Blackmarketing- भाजपा-दवाओं-की-कालाबाज़ारी-के-मामलों-के-जांच-सीबीआई-से-कराये-कांग्रेस

Remdesivir Blackmarketing- भाजपा-दवाओं-की-कालाबाज़ारी-के-मामलों-के-जांच-सीबीआई-से-कराये-कांग्रेस

सागर वॉच @ 
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी  का कहना है कि  प्रदेश में रेमडेसिविर  इंजेक्शन व अन्य  चिकित्सकीय  सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलें में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता भी सामने आ रही है इसके बावजूद भाजपा  चुप है । उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से  माँग की है कि अगर भाजपा सरकार  सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराए ।

Also Read: ICMR ने की ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में लंबे लॉकडाउन की सिफारिश

 कांग्रेस नेता चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कला-कारोबार संभव नहीं है। जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेसिविर  इंजेक्शन व अन्य  चिकित्सकीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं। किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 

Also Read: Video Viral - मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours