Ayushmaan Card, Pm Programe

Ayushmaan Card

सागर 20 जून 2023 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहडोल में प्रस्तावित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी दिखाया जायेगा और जिले के इन कार्यक्रमो में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को आयुष्मान कार्डो के वितरण के सिलसिले में की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी

कलेक्टर ने बैठक में बताया गया कि जिले के कुल एक लाख 25 हजार 645 हितग्राहियां को पीवीसी आयुष्मान कार्डो का वितरण कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका अधिकारी को निकाय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित जनपद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार आयुष्मान कार्डो की ईकेवायसी संबंधी कार्यो के लिए भी निकाय के वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में जबावदेंही सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों की आशा कार्यकर्ता, जीआरएस, सचिव इन तीनो के माध्यम से ईकेवायसी कार्य कराया जाएगा।

 कलेक्टर श्री आर्य ने इस संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि आयुष्मान कार्ड वितरण संबंधी कार्यो का अनुविभाग स्तर पर बैठक समीक्षा आयोजित कर समुचित स्थिति को स्पष्ट करें ताकि वितरण के दौरान किसी भी प्रकार का अनदेशा न हो।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि जिले के समस्त नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों के वार्डो एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि 125645 आयुष्मान कार्ड का वितरण सभी नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों में किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आयोजन तिथि 27 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उपरोक्त कार्यो का विधिवत सम्पन्न कराया जाएगा साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours