News In Short-09 Aug 2022- सेवादल परिवार ने किया कांवड़ियों का स्वागत

News In Short-09 Aug 2022- सेवादल परिवार ने किया कांवड़ियों का स्वागत

NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 09 Aug 2022

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रावण मास में प्रतिवर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष पं.स्व.देवीप्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा को आयोजित कर और भव्य रूप दिया गया।आज कावड़ यात्रियों का नर्मदा जल लेकर सागर आगमन हुआ, तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा वृंदावन मंदिर गोपाल गंज से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार तक निकाली गयी।

शहर के ह्रदय स्थल तीन बत्ती पर यात्रा का सेवादल परिवार ने भव्य स्वागत किया गया जहां पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत और महाकाल की सवारी पर पूजा-अर्चना कर और पुष्पमाला पहनाकर भक्ति भाव से सेवादल परिवार ने धर्मलाभ अर्जित किया।

स्वागतकर्ताओं में शहर अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह,महेश जाटव,उमर खान,महेश अहिरवार,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,श्रीकांत पटेल,आदिल राईन,अनिल सोनी, रविन्द्र दुबे,देवेश मिश्रा,जय यादव आदि उपस्थित रहे‌।


अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

सागर स्थानीय सी आर मॉडल बहु. उ. उच्चतर माध्यमिक शाला सागर में अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ शाला के प्राचार्य एस के रोहण ने समस्त   शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ इमली, जामुन, आम, अचार, मुनगा आदि उपयोगी वृक्षों का पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य रोहण ने कहा की पृथ्वी के शुद्धीकरण एवं प्रकृति के उत्थान एवं विकास हेतु वृक्षारोपण करते रहना चाहिए ताकि वायु प्रदूषण से मुक्ति मिल सके
  इस कार्यक्रम में एस एम औदिच्य, डॉ. अरुण पंडा, खेमचंद अहिरवार, रविंद्र तिवारी, माधव नामदेव, शत्रुघ्न ठाकुर,  गजराज सिंह, योगेश घोषी, यू के नागार्च, श्रीमती अनीता शुक्ला, श्रीमती रेखा चौरसिया, छोटेलाल, चिंतामन पटेल, सौरभ सेन,  आदि इस पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

95 प्रतिशत स्थानों पर भाजपा को मिली विजय

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब तक 169 निकायों में हुए निर्वाचन में 151 स्थानों पर भाजपा के अध्यक्ष चुने गए हैं। 8 अगस्त को 62 में से 53, 7 अगस्त को 35 में से 32, 6 अगस्त को 37 में से 36 भाजपा के पार्षद सभापति बने। वहीं  5 अगस्त को 21 में से 18, 4 अगस्त को 8 में से 6, 3 अगस्त को 5 में से 5 और 1 अगस्त को 1 में से 1 स्थानों पर भाजपा को विजय मिली है।



राम कथा एवं रुद्री निर्माण-
आठवां दिन

सावन मास के पावन माह में तिलक गंज स्थित एम.एस. गार्डन में श्री राम कथा एवं रुद्री निर्माण कार्यक्रम के आठवें दिन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं तिलकगंज वार्ड पार्षद श्री शैलेश केशरवानी जी शामिल हुए।
कार्यक्रम मैं शैलेश केशरवानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वार्ड में होते रहना चाहिए जिससे वार्ड का माहौल भक्तिमय बना रहता है इस अवसर पर देवेंद्र साहू जी द्वारा गौशाला के लिए 21 हजार रुपए की राशि श्री पंडित विपिन बिहारी जी को अर्पित की। इस नेक कार्य के लिए शैलेश केशरवानी जी द्वारा उनका सम्मान किया।


श्रमिकों को मिलेगी पेंशन

शहरी क्षेत्रों के असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा। “आजादी के अमृत महोत्सव“ में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन अभियान चलाकर किया जायेगा ।
इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ स्ट्रीट वेन्डर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट भठ्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य बाधित श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी, सफाई कर्मचारी, ऑउटसोर्स संस्था द्वारा नियोजित कर्मचारी/सफाई कर्मचारी या इसी तरह के अन्य व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को दिया जा सकता है।


संपूर्ण कायाकल्प अभियान शुरु 

मध्यप्रदेश के समस्त जिलो में उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ कराने तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में अधोसंरचना में सुधार करने के उद्वेष्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ सोमवार को भोपाल के कुशा भाऊ ठाकरे सभागार से किया गया। उन्होंने सिंगल क्ल्कि के माध्यम से प्रदेश  की 1625 स्वास्थ्य संस्थाओं को 66 करोड़ की राशि  सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर बताया गया कि आगामी 3 माह में 434 करोड़ की राशि प्रदेश  में स्वास्थ्य संस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए खर्च की जाएगी।

सागर जिले में कायाकल्प अभियान का मुख्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय तिली परिसर में किया गया।  जिसमें भोपाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां के 80 प्रतिषत मरीज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासकीय चिकित्सालय और बीएमसी पर निर्भर है। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओें से जुडे़ चिकित्सकों, नर्सो और पैरामेडिकल स्टाफ से कहा कि ऐसे वातावरण सरकारी अस्पतालों में बनाये जिससे मरीज को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। कायाकल्प अभियान का पूरा-पूरा लाभ मरीजों को मिले। 


ईमानदारी के साथ सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित करें-गोविन्द राजपूत 

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कहा कि जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतें आप सभी की है ...। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विवेक, समन्वय एवं ईमानदारी के साथ सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित करें।
 महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन,  महापौर संगीता सुशील तिवारी, मध्य प्रदेश  खनिज निगग के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व विधायक सर्वश्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  हरवंश सिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह बमोरा एवं सविता सिंह राजपूत, सुशील तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि  पृथ्वी सिंह, गुलाब सिंह राजपूत, अभिषेक भार्गव, कमलेश बघेल,अभय दरे , संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश पटेरिया सहित  जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours