News In Short-05 August 2022-जिला में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू


NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 05 Aug 2022

जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू 

जिले में मरीजों को त्वरित और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए संपूर्ण कायाकल्प अभियान के तहत जिला चिकित्सालय के साथ सिविल अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के मरीजों को मिल रहा है।

वर्तमान में जिला चिकित्सालय में चार डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। एक माह में औसतन 100  से अधिक डायलिसिस किए जाते हैं। जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड धारक एवं बीपीएल कार्ड धारक रोगियों का निःशुल्क डायलिसिस किया जा रहा है तथा अन्य रोगियों का बाजार दरों से कम दर पर डायलिसिस किया जाता है। डायलिसिस की यह सुविधा आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों के लिए अत्यधिक कारगर साबित हो रही है।    

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 
आठवीं पास को भी मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य शासन के एमएसएमई विभाग ने क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लाभ पाने के लिए आयु सीमा को बढ़ाने और शैक्षणिक योग्यता को घटाने का आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी युवा और 45 वर्ष तक का नागरिक बेरोजगार न रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कहते भी है कि कम पढ़े लिखे कई नागरिक उस कौशल के धनी हैं जो डिग्रीधारियों के पास भी नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ आठवीं पढ़े लिखे और 45 वर्ष तक की आयु वालों को देने के निर्देश दिए थे। एमएसएमई विभाग के सचिव और उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जारी आदेश अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अब आयु 18 से 45 वर्ष के बी और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को भी 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक किया गया है। श्री नरहरि ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित थी।                        

डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 7 सितम्बर से 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष द्विवर्षीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी।
परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे के मध्य संचालित होगी। परीक्षा संचालन के लिए प्रदेश में 174 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट .उचइेम.दपब.पद पर देखे जा सकते हैं।  

डिप्थीरिया एवं टिटनिस से बचाव अभियान 16 अगस्त से 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग  द्वारा डिप्थीरिया एवं टिटनिस से बचाव हेतु जिले में टी.डी. अभियान 16 से 31 अगस्त  के मध्य आयोजित किया जाएगा। प्रथम सप्ताह के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 5 , 10 एवं 16 वर्ष के विद्यार्थियों को विद्यालय में टीकाकृत किया जाना है।  

द्वितीय सप्ताह में शाला त्यागी, अपंजीकृत एवं 5 , 10 एवं 16 आयु वर्ग के छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण आंगनवाड़ी केन्द्रो / स्कूलो पर होना है । अभियान को  सफल बनाये जाने हेतु समस्त अधिकारी / कर्मचारी को आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे है। अभियान संबंधी आवश्यक जानकारी हेतु विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ . एम . एल . जैन , मोबाईल नं . 9407276310 से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हैं। ताकि आवश्यक सहयोग एवं जानकारी तत्काल उपलब्ध हो सके । 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours