Political Update-मप्र सरकार नजूल भूमि पर काबिज़ लोगों का जारी करेगी अधिकार पत्र

Political Update-मप्र सरकार नजूल भूमि पर काबिज़ लोगों का जारी करेगी अधिकार पत्र

सागर वॉच/
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले के तीनों वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में भाजपा ने शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया। सागर आने वाले 5 वर्षों में कैसा होगा भाजपा की इस संकल्प पत्र मे दिया गया है

भाजपा के संकल्प पत्र जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अति शीघ्र 3 वर्ष से अधिक समय से नजूल जगह पर काबिज  रहने वाले व्यक्तियों को मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनको मालिकाना हक देकर अति शीघ्र अधिकार पत्र देने का कार्य करेगी

मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने सागर में दो फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी को दिए थे जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है दोनों फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार की जा रही हैं डीपीआर तैयार होकर सागर में 2 वर्ष के अंदर दो बड़े फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो जाएंगे 

संकल्प पत्र को जारी करते हुए मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजघाट परियोजना की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान की है इसको जल जीवन मिशन से जोड़ा जाएगा ऊंचाई बढ़ाने में जो भी खर्च आएगा वह जल जीवन मिशन से खर्चा होगा 

राजघाट परियोजना की 2 मीटर ऊंचाई होने पर सागर की जल सप्लाई की समस्या अगले 50 वर्षों तक स्थाई रूप से हल हो जाएगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल पहले चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किया था उन सभी विषयों पर शत-प्रतिशत अमल किया गया है आज जो संकल्प पत्र पार्टी ने जारी किया है उसको अगले 5 वर्षों में शत प्रतिशत लागू कर कार्यों को किया जाएगा

पत्रकारों से चर्चा करते हुए  प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे जमीन पर उतारने का कार्य करती है सागर के भविष्य के बारे में भाजपा का जो प्लान है उसे शत-प्रतिशत रूप से उतारने का काम पार्टी करेगी

भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, जाहर सिंह,वीरेंद्र पाठक, चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, रामकुमार साहू,देवेंद्र कटारे,श्रीकांत जैन,रितेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours