Janpad Election Result-सागर जिले के छः जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने गए

Janpad Election Result-सागर जिले के छः जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने गए

सागर वॉच
 त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन  के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की बुधवार से प्रारंभ हुई प्रकिया में 6 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव  शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए । प्रथम चरण में सागर जिले के सागर, रहली, केसली , मालथौन, बंडा ,देवरी जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।

सागर जनपद पंचायत

सागर जनपद पंचायत की रिटर्निंग अधिकारी सपना त्रिपाठी द्वारा सागर जनपद में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए  सविता पृथ्वी सिंह निर्विरोध रूप से जनपद अध्यक्ष चुनी गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद पर राजकुमारी सिंह कुशवाहा  निर्विरोध निर्वाचित हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।

मालथौन जनपद पंचायत

मालथौन जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी रोहित बमोरे द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बुंदेल सिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। मालथौन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर सुनीला सिंह निर्वाचित हुई।

रहली जनपद पंचायत

रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल, रिटर्निंग अधिकारी संदीप तिवारी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें रश्मि कपासिया अध्यक्ष निर्वाचित हुई। रहली जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु सविता भरत सिंह निर्वाचित हुई।

केसली जनपद पंचायत 

केसली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी कैलाश कुर्मी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें देवी बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु रेखा सुखदेव अरेले निर्वाचित हुई।

देवरी जनपद पंचायत

देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी सी.एल. वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी संजय दुबे के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में अनीता विनीत पटेरिया को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया ।देवरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु प्रार्थना महेंद्र पटेल को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

बंडा जनपद पंचायत

बंडा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी गोपाल शरण पटेल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें लोकेंद्र सिंह लोधी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत बंडा के उपाध्यक्ष पद हेतु आयुष पांडे निर्वाचित हुए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के द्वितीय चरण में जिले में 28 जुलाई को बीना, राहतगढ़ ,खुरई , शाहगढ़ एवं जैसीनगर में निर्वाचन होगा।


त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद गुरूवार 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  पद के चुनाव  शांतिपूर्ण संपन्न हुए । द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद पंचायतों  में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।

बीना जनपद पंचायत

बीना जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु उषा दिनेश राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। बीना जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर अमर प्रताप ठाकुर निर्वाचित हुय ।
राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी वैभव बैरागी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें मीना राजू आदिवासी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। राहतगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु साधना अरविंद सिंह निर्वाचित हुई।

खुरई जनपद पंचायत

खुरई जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया रिटर्निंग अधिकारी  इसरार खान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें जमुना खेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र सिंह निर्वाचित हुये।

शाहगढ़ जनपद पंचायत

शाहगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी आर पी सिंह के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में मनीष यादव को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । शाहगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष पिता कल्याण को  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।

जैसीनगर जनपद पंचायत

जैसीनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार श्री रोहित वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी  निर्मल सिंह राठौर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें विजेंद्र सिंह दांगी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर के उपाध्यक्ष पद हेतु सचिन मंगल सिंह निर्वाचित हुए।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours