Election campaign-जनता के सेवा करने आयी मैदान में - कांग्रेस महापौर प्रत्याशी

Election campaign-जनता के सेवा करने आयी  मैदान में - कांग्रेस महापौर प्रत्याशी

सागर वॉच।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी निधि सुनील जैन का कहना है कि वो  इस शहर की  बेटी और बहू हैं,उन्हें राजनीतिक शिक्षा मायके और ससुराल से  मिली,इसका जन हित में उपयोग करने के लिए ही वो जनता के बीच उतरीं हैं।

शनिवार को उन्होंने तिलकगंज, महर्षि दयानंद और शुक्रवारी वार्ड में जनसंपर्क किया। उनके साथ वार्ड के पार्षद उम्मीदवार चुन्नी लाल पटेल,हेमराज रजक और नो मीन असलम थीं। जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं ने महापौर उम्मीदवार  निधी सुनील जैन से वार्ड में सड़क, पानी, सफाई न होना, स्ट्रीट लाइट बंद रहने और नगर निगम से मनमाने सम्पती और जलकर का बिल दिये जाने की शिकायत की। श्रीमती जैन ने लोगों की समस्या सुनकर लोगों को उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। 

दयानंद वार्ड में वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई के निवास पर स्वागत कार्यक्रम श्रीमती जैन ने  कहा, समय एक सा नहीं रहता,करवट लेता है,और यह समय करवट लेने का है,बदलाव के लिये तैयार रहें। दयानंद वार्ड के लोगों ने बताया,दो साल से नलों से पानी नहीं आ रहा है, हैंडपंप के पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।

शुक्रवारी वार्ड के रहीश खान ने बताया गली में नियमित रूप से कचरा गाड़ी नहीं आती,लोग गली में कचरा फेकने से गंदगी फेल रही है। नगर निगम के अधिकारी वार्ड का दौरा करने नहीं आते है।


जनसम्पर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई, शहर कार्यवाह अध्यक्ष मुन्ना पुरषोत्तम चौबे, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, भूपेंद्र सिंह मोहसा, राजकुमार पचौरी, अभदेश तोमर, शेलेन्द्र तोमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चावला, सलीम भाई, राशिद खान, रजिया खान, सलमा बी,राबिया बी, किरण पटेल, ममता पटेल , कामना सैनी सहित बड़ी संख्या में तीनों वार्ड के लोग शामिल थे।

उमेश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली

सागर। पिछड़ा वर्ग के उभरते नेता उमेश यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष समारोह पूर्वक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पंतनगर स्थित मंगल गिरि रोड पर आयोजित सदस्यता समारोह में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नवागत भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जैसी युवा शक्ति जब भाजपा के साथ जुड़ती है तब भाजपा के सशक्त भारत और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का संकल्प पूरा होने में हम और आगे बढ़ जाते हैं। 

मंत्री श्री सिंह ने भाजपा के नवसदस्यों  युवाओं से कहा कि आपकी हर समस्या में आपको भाजपा से सदैव सहयोग और अपनापन मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन भी शामिल थे।  कार्यक्रम का संचालन एडव्होकेट महेश नेमा ने किया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व सचिव भी के यादव ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत भाषण दिया। 

भाजपा की सदस्यता लेने वालों में वी के यादव, सतीश घोषी, भरत यादव, अरविंद यादव, हुकुम यादव, राजू पटैल, संचित शुक्ला, आलोक राजपूत, विशाल पटैल, अनूप विश्वकर्मा, सत्यम घोषी, प्रयांश पचैरी, प्रज्जवल भारद्वाज, अनुज साहू, आशू यादव, अन्नू यादव, आदर्श साहू, सत्यम घोषी, राहुल रैकवार, अनुराज झुड़ेले, गोरेलाल पटैल, लक्ष्मन पटैल, रामस्वरूप पटैल, राजकुमार पटैल, कैलाश यादव, मोहन पटैल, किशोरी पटैल, श्यामलाल पटैल, जीवन पटैल सांवरिया, रवि मछन्दर, दिनेश पटैल, सुनील मछन्दर सहित कई लोग शामिल थे।
-----------------------

कांग्रेस के कद्दावर नेता के भतीजे ने भाजपा का दामन थामा 


सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद के भतीजे विजय नीखरा ने आज जिला भाजपा कार्यालय में मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। विजय नीखरा सागर के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं। उन्होंने भाजपा का गमछा पहन कर सदस्यता ग्रहण करते हुए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के समर्थन में काम आरंभ करने का संकल्प लिया है।

सागर सेन समाज ने मंत्री से मांगी धर्मशाला  

सागर। सागर सेन समाज ने एक समारोह आयोजित कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में आयोजक विनोद सेन ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सेन समाज की धर्मशाला बनवाने की मांग रखी। इस मांग को चुनाव के बाद प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन श्री सिंह ने समाज को दिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ओबीसी वर्ग हमारी सेना समाज मध्यप्रदेश में हमेशा से भाजपा के साथ रही है। ओबीसी वर्ग की सेन समाज के बच्चों को सभी जगह 27 प्रतिशत आरक्षण मिले इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान बहुत प्रयास कर रहे हैं निकाय चुनाव में तो आरक्षण मिल ही गया है। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा सेन समाज के साथ विश्वास के हर समस्या में खड़ी रहेगी।

सेन समाज के आयोजन में विनोद सेन, राजेश्वर सेन, संतोष सेन एलआईसी , डा राजू सेन, श्रीकांत सेन, राकेश सेन बिहारी सेन, एंड सुरेश सेन, बालकिशन सेन, श्रीमती ममता सेन, अंगूरी सेन, श्रीमती कलासेन, तुलसाबाई सेन व जगन्नाथ गुरैया शामिल रहे।

पूर्व महापौर राजाराम अहिरवार के दो भाई भाजपा में शामिल 

भाजपा की विकास परक नीतियों व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर सागर के सौ से अधिक गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर समारोह पूर्वक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल हुए इन सदस्यों में कांग्रेस के पूर्व महापौर राजाराम अहिरवार के दोनों भाई भी शामिल हैं।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इन सभी नवागत भाजपा सदस्यों से कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि आज से आपका दुख सुख मेरा है। आप मेरी नैतिक जिम्मेदारी हैं और मेरे दरवाजे आपके लिए सदैव खुले रहेंगे।

भाजपा में शामिल हुए इन महत्वपूर्ण सदस्यों में कांग्रेस के पूर्व महापौर राजाराम अहिरवार के भाई रतन लाल अहिरवार, शीतल अहिरवार, इनके साथ अशोक जैन गुरू, सुनील कुमार जैन नाथू, सचिन साहू, मनोज केशरवानी, नरेन्द्र कुमार जैन मोदी, पंकज केशरवानी, मनोज जैन महावीर, मुकेश जैन मानसी, अतिम कुमार जैन वीरू, राजेश जैन पवन ट्रेडर्स, मणिदेव ठाकुर, अनिल साहू, विकास जैन टोनी, आनंद जैन, विकास जैन विकास ट्रेडर्स, हरिओम शुक्ला, ऋषभ कुमार जैन चैधरी मिलिंग, कैलाश माहेश्वरी, महेन्द्र कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन बांदरी वाले सेठ, आशीष श्रीवास्तव, आशीष केशरवानी, प्रशांत केशरवानी, अजय केशरवानी, आशीष द्विवेदी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, मनीष यादव, शरद यादव, सुनील जैन, विष्णु केशरवानी, विक्की यादव बालाजी ट्रांसपोर्ट, अमित गुपता, विकास जैन, गजेन्द्र सिंह, शरद वर्मा, राघव केशरवानी, अरविन्द पटैल, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, ऋषि पटैल, मोहित साहू, सौरभ बंजारी, राजेश साहू, राकेश साहू, दीपेश राय सहित अनेक लोगों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours