Panchayat Election Updates-दूसरे चरण में 702 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

Panchayat Election Updates-दूसरे चरण में  702 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

सागर वॉच
 
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का दूसरा चरण शुक्रवार एक जुलाई को मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए 3 लाख 82 हजार मतदाता वोट डालेंगे।  

दूसरे चरण के लिए 702 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिनमें 

  • मालथौन विकासखण्ड के 127, 
  • बण्डा विकासखण्ड के 213, 
  • देवरी विकासखण्ड के 198 
  • बीना विकासखण्ड के 164 मतदान केन्द्र शामिल है। 


मतदान केन्द्रों पर मतदान दल और मतदाताओं की सुविधाओं का इंतजाम रहेगा। इन मतदान केन्द्रों में 222 संवेदनशील  मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 
दूसरे चरण में 

  • मालथौन विकासखंड में 31 संवेदनशील एवं 96 सामान्य कुल 127 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 
  • बण्डा विकासखंड में 97 संवेदनशील एवं 116 सामान्य कुल 213 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 
  • देवरी विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 133 सामान्य कुल 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 
  • बीना विकासखंड में 29 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 164 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।


कहां कितने मतदाता

मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2,02,863 पुरुष और 1,79,497 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। 

  • मालथौन विकासखंड में कुल 59,674 मतदाता है, जिनमें पुरुष 31,566, महिला 28,107, अन्य 1 मतदाता है। 
  • बण्डा विकासखंड में कुल 1,20,266 है, जिनमें पुरुष 64,203 महिला 56,059 व 4 अन्य मतदाता है, 
  • देवरी विकासखंड में कुल 1,11,160 है, जिनमें पुरुष 58,571 महिला 52,588 व 1 अन्य मतदाता है तथा
  • बीना विकासखंड में कुल 91267 मतदाता में से पुरुष 48523, महिला 42743 और एक अन्य मतदाता शामिल है ।



मतदान कर्मी
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 3510 मतदान कर्मी जुटेंगे। जबकि 353 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। 

मालथौन ब्लॉक के 127 मतदान केन्द्रों पर 127 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 635 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 64 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। 

बण्डा ब्लॉक के अंतर्गत 213 मतदान केन्द्रों के 213 मतदान दल में 1065 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे, जबकि 107 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे जाने है। 

देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 198 मतदान केन्द्रों में 198 मतदान दल में 990 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 100 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे। इसी प्रकार 

बीना ब्लॉक के अंतर्गत 164 मतदान केन्द्रों के 164 मतदान दल में 820 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे तो  रिजर्व में 82 मतदान कर्मी रहेंगे।

दूसरे चरण में पदों की संख्या

विकासखण्ड देवरी-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 18 अभ्यर्थी, 

जनपद पंचायत के 21 वार्ड में से 7 में निर्विरोध तथा शेष 14 वार्ड में 47 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

सरपंच के 71 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 66 पदों के लिए 298 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 904 वार्ड में से 738 वार्ड में निर्विरोध तथा 109 वार्ड रिक्त होने से शेष 57 वार्ड में 142 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बण्डा-

जिला पंचायत के 3 वार्ड में कुल 35 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 114 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

78 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 78 में से 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में आवेदन प्राप्त न होने से शेष 74 पदों के लिए 435 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 1125 वार्ड में से 767 वार्ड में निर्विरोध तथा 280 वार्ड रिक्त होने से शेष 77 वार्ड में 154 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। एक वार्ड में अभ्यर्थी की मृत्यु होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

विकासखण्ड मालथौन-

जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 17 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 18 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 17 वार्ड में 60 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

54 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 54 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 611 वार्ड में से 441 वार्ड में निर्विरोध तथा 158 वार्ड रिक्त होने से शेष 12 वार्ड में 26 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बीना-

जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 9 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में 95 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 

64 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 64 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 62 पदों के लिए 334 अभ्यर्थी हैं। 

पंच के 793 वार्ड में से 450 वार्ड में निर्विरोध तथा 279 वार्ड रिक्त होने से शेष 64 वार्ड में 135 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours