Election Updates (Panchayat)- सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

 


सागर वॉच।
  सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का पहला चरण शनिवार को सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में इसी दिन जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। तीनों विकास खण्डों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के अतिरिक्त विशेष  पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु नाकाबंदी भी की गई है। संवेदनशील  मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी होगी।

पहले चरण में  687 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

पहले चरण के लिए 687 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिनमें सागर विकासखण्ड के 254, रहली विकासखण्ड के 271 और केसली विकासखण्ड के 162 मतदान केन्द्र षामिल है। मतदान केन्द्रों पर मतदान दल और मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों में 230 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 

प्रथम चरण में सागर विकासखंड में 105 संवेदनशील एवं 149 सामान्य कुल 254 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं । रहली विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 206 सामान्य कुल 271 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार केसली विकासखंड में 60 संवेदनशील एवं 102 सामान्य कुल 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन तीनों विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य के 8, जनपद पंचायत सदस्य के 67, ग्राम पंचायतों  के 233 सरपंच और 3133 पंचों के लिए निर्वाचन होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने के अनुसार सागर, केसली, रहली में मतदान के दौरान मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल की अनुमति उक्त चिन्हित 100 मीटर की दूरी से बाहर सचिव द्वारा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रहेगी अन्य सुविधाएं गतिविधियां वर्जित रहेंगी।

तीन लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट 

सागर, रहली और केसली के जिला  एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और  ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 72 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1,97,328 पुरुष और 1,75,632 महिला तथा 9 अन्य मतदाता शामिल हैं। सागर विकासखंड में कुल 1,37,687 है, जिनमें पुरुष 73,799 , महिला 63,884, अन्य 4 मतदाता है । रहली विकासखंड में कुल 1,49,261 है, जिनमें पुरुष 78,274 महिला 70,984 व 3 अन्य मतदाता तथा केसली विकास खंड में 86,021 मतदाता में से पुरुष 45,255, महिला 40,764 और 2 अन्य शामिल है ।

मतदान कर्मी

पहले चरण के मतदान को संपन्न करवाने में कुल 3,435 मतदान कर्मी जुटेंगे। सागर ब्लॉक के 254 मतदान केन्द्रों पर 254 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 1270 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 127 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। रहली ब्लॉक के अंतर्गत 271 मतदान केन्द्रों में 271 मतदान दल में 1355 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे जबकि 136 मतदान कर्मी रिजर्व में रहेंगे। इसी प्रकार केसली ब्लॉक के अंतर्गत 162 मतदान केन्द्रों के लिए 162 मतदान दल में 810 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 81 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे।

उम्मीदवार

जिले में पहले चरण के पंचायत निर्वाचन के लिए कुल 3,441 पदों के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे। इनमें सागर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के लिए 24, और सरपंच के 79 तथा 1117 पंच पदो के लिए मतदान होगा। 

इसी प्रकार रहली ब्लॉक में 3 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 95 सरपंच तथा 1243 पंच के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। केसली विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच 59 तथा 773 पंच पदो के लिए वोट डाले जायेंगे। सागर ब्लॉक की ढाना, मोकलपुर, बामौरा, बहेरिया, गदगद, रूसल्ला, मझगुंवा अहीर और सांईखेड़ा, रहली ब्लॉक में कांसल पिपरिया, कंदंला, पिपरिया गोपाल, मुर्गा दरारिया, बाछलोन, बगरोन, बेलई, दरारिया तिंसी और बमनौदा तथा केसली ब्लॉक की देवरी नाहरमऊ सीटों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान नहीं होगा। 

इसके साथ ही सागर में 5 और रहली में 2 जनपद सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन होने पर मतदान नहीं होगा। इनमें सागर जनपद के वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 11, 24 में जनपद सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका हैं। इसी प्रकार रहली में वार्ड क्रमांक 2 एवं 18 में भी जनपद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इन वार्डों में भी जनपद सदस्य के लिए वोट नहीं डाले जाएंगे।

 
पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं की पहचान के लिए दस्तावेज निर्धारित

  • त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने में दस्तावेजों की सूची निर्धारित की गई है। 
  • वोटर स्लिप, 
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, 
  • आधार कार्ड, 
  • भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, 
  • राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), 
  • बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, 
  • शस्त्र लाइसेंस, 
  • सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, 
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, 
  • तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, 
  • सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, 
  • किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेन्स, 
  • आयकर पहचान-पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), 
  • राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, 
  • स्थानीय निकाय या 
  • अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, 


छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे - भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक, विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड दिखाकर भी वोट डाले जा सकेंगे।

उपरोक्त अभिलेखों के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी ऐसा कोई अन्य अभिलेख भी स्वीकार कर सकेगा, जिससे वह मतदाता की पहचान के संबंध में संतुष्ट हो सके। ऊपर दर्शाए गए कोई दस्तावेज, जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होता है, उससे परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए अनुमति दी जायेगी। इसी प्रकार से परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से कोई दस्तावेज अन्य सदस्यों की पहचान के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते ऐसे दस्तावेज़ के आधार पर दूसरे सदस्यों की पहचान की जा सकती हो।

यदि कोई मतदाता कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय कोटवार, पटवारी, शिक्षक, ग्राम पटेल, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका इत्यादि कर्मियों या किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान स्थापित कराने के बाद, उसे मतदान की सुविधा दे सकेगा। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours