News In Short-08 Feb-2022-ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं मसूर का पंजीयन भी प्रारम्भ


News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 09 फरवरी  2022

20 एकल समूह के लिए नहीं मिले प्रस्ताव

सागर जिले के 35 एकल समूहों का आरक्षित मूल्य रूपये 4अरब ,30 करोड़,78 लाख ,83 हजार ,148 का ई - टेण्डर के माध्यम से निष्पादन 7 फरवरी को किये जाने पर 15 एकल समूहों पर निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 1,52,05,95,804 के विरूद्ध रूपये 1,67,06,35,102 के ऑफर प्राप्त होने से जिला समिति द्वारा निष्पादन अंतिम किया गया ।

उक्त दिनांक को 20 एकल समूह जिनका आरक्षित मूल्य रूपये 2अरब,78 करोड़ ,72 लाख ,87 हजार ,344 के विरूद्ध कोई ई - टेण्डर ऑफर प्राप्त नही हुआ ।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि 7 फरवरी को निष्पादन उपरांत शेष रहे 20 एकल समूहों का ई - टेण्डर के माध्यम से निष्पादन 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सागर में किया जायेगा ।

इच्छुक टेण्डरदाता शेष रही मंदिरा दुकानों के संबंध में वांछित जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी,कार्यालय जिला - सागर से अवकाश दिनों सहित प्राप्त कर सकते हैं ।


अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम की सख्त कार्रवाई 

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त  ने अतिक्रमण दस्ते के साथ यातायात में बाधक अस्थायी रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान तिली चौराहा, मोतीनगर चौराहा, भाग्योदय अस्पताल के सामने रखे टपरों को हटाया गया और संबंधितों को हिदायत दी कि वह पुनः टपरे ना रखें अन्यथा उन्हें निगम द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनाने वाली सड़क निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त ने निगम इंजीनियर और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वर्तमान में चल रहे कार्यो को देखते हुये तेजी लाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि रोड़ निर्माण के दोनों ओर पहिले नाली निर्माण कार्य किया जाना है इसलिये सड़क  किराने पड़े मकानों के मलवे को हटाने हेतु जे सी बी मशीन और टेक्ट्रर ट्राली लगाकर उसकी सफाई करायी जाय, निर्माण कार्य के बीच में आ रहे शाला और कार्यालय की चहारदीवारी के अलावा  मंदिर को शिफ्ट करने के संबंध में उन्होने स्थानीय लोगों से चर्चा की और चर्चा उपरांत खाली पड़ी जगह पर मंदिर का निर्माण किया जाय उसके बाद पुराने भवन को हटाया जाय। इसी प्रकार ऑगनबाडी केन्द्र 40 के बाजू के आसपास जो अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाकर रिक्त पडी भूमि पर पार्क आदि विकसित करने के भी निर्देश दिये।



अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई 

नगर निगम आयुक्तके मुताबिक  शहर में अमानक पॉलीथीन के उपयोग को रोकने हेतु नगर निगम द्वारा दुकानों का निरीक्षण कर अमानक पॉलीथीन का उपयोग करते पाये जाने पर संबंधित दुकानदार पर चलानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही मौके पर मिली पॉलीथीन को नष्ट कराया जा रहा है और दुकानदारों को हिदायत दी जा कि इन अमानक पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े से बने थैलों में सामग्री दें

मुख्यमंत्री द्वारा महिला समूहों को सीसीएल राशि वितरण  

मुख्यमंत्री के द्वारा महिला समूहों को सीसीएल राशि वितरण का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया, जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में किया गया। जहां राहतगढ़ और सागर विकासखंड की 50 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम को देखा।

कार्यक्रम में उपस्थित  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि बैंक लिंकेज से जो राशि आपको प्राप्त हो रही है इस राशि से आप अपनी मूल गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन करें। शासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। 
यदि उन्हें किसी प्रकार के प्रशिक्षण की अथवा क्षमता संवर्धन की आवश्यकता है तो शासन इसमें भी मदद मिलेगी , ताकि रोजगार मूलक कार्य को सफलतापूर्वक अच्छे से संचालित कर सकें। कार्यक्रम प्रसारण के अंत में उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल राशि के चेक भी वितरित किए।  साथ ही महिलाओं से कहा कि गांव में जो परिवार छूट गए हैं, उन्हें भी समूह से जोड़ें। महिला समूह के माध्यम से आपको अन्य गतिविधियां संचालित करने प्राथमिकता दी जाएगी।


निजी शालाएं मान्यता के लिए आवेदन दस फ़रवरी तक कर सकेंगीं 

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन आगामी 10 फरवरी तक किए जा सकेंगे। मोबाइल एप से मान्यता आवेदन करते समय प्रायवेट स्कूल को, आरटीई के मापदंडों की पूर्ति के लिए शाला में आवश्यक अधोसंरचना, कार्यरत शिक्षकों तथा स्कूल में आवश्यक संसाधनों की जीईओ टेग फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। 

मोबाइल एप के माध्यम से सहज एवं साक्ष्य आधारित मान्यता आवेदन करने तथा मान्यता आवेदनों के निराकरण की व्यवस्था की गई है। आरटीई एक्ट के अनुसार उपलब्ध मानकों की पूर्ति करने वाले अशासकीय स्कूल की मान्यता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 03 वर्ष के लिये जारी की जाएगी। इसी प्रकार बीआरसीसी द्वारा स्कूल का भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करने की समय सीमा अशासकीय स्कूल द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के 15 कार्य दिवस के अंदर निर्धारित की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता आवेदन के प्रकरणों का निराकरण की समय सीमा 45 कार्य दिवस है। इनके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता आवेदन निरस्ती दिनांक से 45 कार्य दिवस तक संबधित अशासकीय स्कूल कलेक्टर के समक्ष अपील कर सकते हैं। कलेक्टर द्वारा अपीलीय आवेदनों का निराकरण स्कूल के आवेदन प्राप्ति के 15 दिवस तक किया जाएगा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवेदन करने में सुविधा की दृष्टि से समय सारिणी के साथ ही विस्तृत निर्देश भी पत्र में दिए हैं।


ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं मसूर का पंजीयन भी प्रारम्भ

रबी वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अन्तर्गत उपार्जन पोर्टल पर 5 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक जिले में चना एवं मसूर के पंजीयन गेहूँ पंजीयन की तरह ही किये जा सकते है।

समस्त किसान जिन्होंने चना एवं मसूर की बुवाई की हो वे शासकीय अवकाश दिवसों को छोडकर प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन करें। पंजीयन के लिए किसान स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर तथा ग्राम,जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय के सुविधा केन्द्रो, सहकारी समिति द्वारा संचालित केन्द्रो, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं साइवर कैफे पर आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से करवा सकते हैं।

पंजीयन में भू-स्वामियों के लिये भूमि संबंधी दस्तावेज आधार कार्ड, आधार नम्बर से पंजीकृत मोबाईल नम्बर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान वनाधिकारी पट्टाधारी, सिकमीदार को आधार कार्ड, आधार नम्बर से पंजीकृत मोबाईल नम्बर एवं वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति दस्तावेज आवश्यक होंगे। सभी किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में सीधे किया जाएगा। भविष्य में असुविधा से बचने के लिए किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता तथा मोबाईल नम्बर लिंक कराकर उसे अपडेट रखें।


संस्थान सम्बद्धता के लिए 10 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

डीएलएड एवं डीपीएसई (पीपीटीसी) पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान सत्र 2022-23 हेतु नवीन संबद्धता एवं संबद्धता नवीनीकरण आवेदन 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन प्रपत्र मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च तक मंडल कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। शुल्क मंडल खाते में स्थानांतरित नहीं होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी। साथ ही संस्था द्वारा संबद्धता नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संलग्न 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी कराकर इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करें कि संस्था एनसीटीई से सत्र 2022-2023 हेतु मान्यता प्राप्त है।


कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी मोड में दे सकेंगे परीक्षा 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंट क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर से शैक्षणिक कार्य एवं परीक्षा ऑनलाइन करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।

अभिभावकों के प्रयासों को देखते हुए विधायक ने कलेक्टर से चर्चा की। चर्चा के उपरांत कलेक्टर ने समस्त अभिभावकों की मांग के अनुसार केंट स्थित निजी स्कूल की पढ़ाई एवं परीक्षाओं को दोनों मोड ऑन लाइन एवं आफ़लाइन में करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर केंट स्थित निजी स्कूल में 14 फरवरी से आयोजित होने वाली माध्यमिक शाला की परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पद्धति से आयोजित होगी, जो भी छात्र छात्राएं जिस पद्धति से परीक्षा देना चाहते हैं वे ऑनलाइन या ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा दे सकेंगे ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी से आयोजित होने वाली प्राइमरी कक्षाओं की परीक्षा भी दोनों मोड आफ़लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से होंगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के समस्त शैक्षणिक कार्य भी आफ़ लाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं जो कि तत्काल प्रभाव से  ही लागू होंगे।

विश्वविद्यालय में भौतिक उपस्थिति के साथ होगी काउंसलिंग 

वि.वि में प्रवेश हेतु चौथी एवं अंतिम काउन्सिलिंग 10 से 11 फरवरी तक ऑफलाइन मोड में होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि 10 फरवरी को विषय परिवर्तन की प्रक्रिया स्नातक विषय कोड क्रं. 110,111,130,131,140 एवं 141 में (केवल सीट उपलब्ध होने पर) होगी। 

इसके साथ उसी दिन स्नातकोत्तर की उपलब्ध सीटों पर भी प्रवेश  प्रक्रिया होगी। जो अभ्यर्थी (या उनके परिजन) प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक संबंधित स्थान पर उपस्थित होगें। उन्हें ही प्रवेश  की पात्रता होगी। प्रवेश  परीक्षा के प्राप्तांकों पर मेरिट अनुसार प्रवेश  होगा। 

एल.एल.बी. एवं बी.ए.एल.एल.बी. की सत्र् 2021-22 में बढ़ी हुई सीटों पर भी 10 फरवरी को ही प्रवेश  प्रक्रिया मेरिट अनुसार सम्पन्न होगी। दिनांक 11 फरवरी को स्नातक स्तर पर रिक्त सीटों पर काउन्सिलिंग होगी और इसके दूसरे ही दिन अंतिम समय में विषय कोड भी परिवर्तित कर प्रवेश  दिया जा सकता है। तत्काल निरस्त हुई प्रवेश  रिक्तियों पर भी यदि संभव हुआ तो प्रवेश  दिया जा सकता है। चौथी काउन्सिलिंग की विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours