News In Short-10 Feb 2022-जिले के 276 गावों में मार्च 2023 तक घर-घर पहुँच जायेगा पेयजल

जिले के 276 गावों में मार्च 2023 तक घर-घर पहुँच जायेगा पेयजल

News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 10 फरवरी  2022

बाजार एवं राजस्व प्रभारी सौ फीसदी कर वसूली कराएँ -आयुक्त 

↺ नगर निगम आयुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले  निगम के बकाया-करों की वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश  दिये है। उन्होंने राजस्व अधिकारी, सहायक आयुक्त, बाजार प्रभारी, भवन भूमि विभाग प्रभारियों की बैठक में कर-संग्राहक से वार्डो में बकाया करदाताओं से द्वार-द्वार  जाकर उन्हें बकाया करों को कार्यालय में जमा करने हेतु प्रेरित करने व कर जमा ना करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ  कार्रवाई  करने के लिए कहा है।

वहीँ बाजार विभाग से 20 हजार रूपये से ज्यादा के बकायादारों को नोटिस देने और फिर भी नहीं चेतने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने के लिए कहा है। साथ ही बिना स्वीकृति के या स्वीकृति से अधिक क्षेत्र पर निर्माण करने वाले भवन स्वामियों को 28 फरवरी से पहले शुल्क अदाएगी में छूट लेने की नसीहत भी दी है। इसके अलावा लम्बे समय से  निगम की दुकानों का बकाया किराया जमा नहीं करने वालों की दुकानों की लीज समप्ति की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बाज़ार एवं राजस्व प्रभारियों से सौ फीसदी कर वसूली के लिए ताकीद किया है। 

बाजार एवं राजस्व प्रभारी सौ फीसदी कर वसूली कराएँ -आयुक्त




१०० स्मार्ट सिटीज में सागर शहर ने हासिल की 42वीं रैंक

↺ देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 42वीं रैंक हासिल की है। यह भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है।
१०० स्मार्ट सिटीज में सागर शहर ने हासिल की 42वीं रैंक

इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, निधियों के हस्तांतरण  और निधियों के उपयोग , आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजे€ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है। 

गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी की रैंक 42वीं रही,जबकी एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंक 58,ग्वालियर की 67 और सतना की 79 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।

आंगनवाडी उन्नयन 

↺ मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना के तहत चंद्र शेखर वार्ड की पूर्व पार्षद मेघा दुबे ने केंद्र क्र. 58 इतवारी वार्ड केंद्र क्र. 63 ,एवं नरयावली नाका वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र क्र.70 को रामेश्वर नेमा द्वारा गोद लिया गया जिसमे आपके द्वारा रंगाई पुताई एवं वाल पेंटिंग की जाएगी एवं केंद्र क्र. 68 का जीर्णोद्धार किया जायेगा।


जिले के 276 गावों में मार्च 2023 तक घर-घर पहुँच जायेगा पेयजल 

↺ मार्च 2023 तक मड़िया डेम के माध्यम से दो विकासखंड के 276 से अधिक ग्रामों में नल जल योजना के माध्यम से हर घर में टोटी द्वारा पेयजल उपलब्ध होगा। उक्त निर्देश कलेक्टर ने मड़िया डेम के निरीक्षण के दौरान दिये। कलेक्टर ने बताया कि सागर जिले में हर घर में जल जीवन मिशन के माध्यम से नल जल योजना के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है शासन के निर्देश पर जिले में अनेक परियोजनाएं प्रारंभ की गई है ।

कलेक्टर ने बताया कि सागर जिले की राहतगढ़ एवं जैसीनगर विकासखंड के 276 ग्रामों में 51 हजार 350 घरों में नल जल योजना के माध्यम से पाइप लाइन के द्वारा टोटी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड में मड़िया डेम 248 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है । मड़िया डेम का काम मार्च 2023 तक पूरा होकर 276 ग्रामों के 51 हजार 350 ग्रामों में घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा ।

कलेक्टर के मुताबिक इसी प्रकार जिले की अन्य परियोजनाओं के माध्यम से 2023 तक जिले के अन्य विकास खंडों के अनेक घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य शीघ्र गति से किया जा रहा है।


रेल्वे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-विधायक

रेल्वे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-विधायक 

↺ नरयावली विधायक ने कलेक्टर के साथ गुरुवार को मकरोनिया क्षेत्र में रजाखेड़ी बजरिया सड़क निर्माण तथा सौंदर्यीकरण,बजरिया से मकरोनिया चौराहे तक चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक और कलेक्टर मकरोनिया नगर पालिका में नवनिर्मित शासकीय अस्पताल भी पहुंचे। अस्पताल भवन के व्यवस्थित संचालन हेतु समाजसेवी श्री गुलझारी लाल द्वारा फर्नीचर प्रदान करने का विधायक एवं कलेक्टर ने धन्यवाद दिया। क्षेत्र के निरीक्षण उपरांत नगर पालिका परिषद् में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि, आवास स्वीकृति में शेष बचे हितग्राहियों का सर्वे किया जाए। विधायक ने रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण गति लाने के निर्देश दिए। 


उद्यानिकी बन रही है लाभ का धंधा

उद्यानिकी बन रही है लाभ का धंधा 

↺ सागर जिले में कृषक उद्यानिकी की खेती की ओर भी अग्रसर हो रहे है। नयी-नयी तकनीकों एवं फसलों का चयन कर लाखों का मुनाफा कमा रहे है। विकासखण्ड राहतगढ के ग्राम भापेल के कृषक ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में उद्यानिकी की खेती करने का निर्णय लिया। किसान द्वारा ड्रिप व मल्चिंग पद्धति से 2 हैक्टर क्षेत्र में टमाटर की फसल लगाई गई है तथा 1 हेक्टर क्षेत्र में स्ट्राबेरी की की खेती की की जा रही है ।

किसान ने बताया कि टमाटर की फसल से अभी 3 लाख रूपये से अधिक आय कमायी जा चुकी है, जबकि फसल अभी बिकना शेष है । इसी प्रकार स्ट्राबेरी की खेती में भी उत्पादन आना शेष है उनके अनुसार स्ट्राबेरी के 1 पौधे से से 800 ग्राम तक स्ट्राबेरी प्राप्त की जा सकती है। जबकि  खेत पर 8000 से अधिक पौधे लगे हुये है । स्ट्राबेरी 350 रूपये से 400 किलो तक आसानी से बिक जाती है । जिससे एक अच्छी आमदनी होने की संभावना है ।

वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी ने बताया गया कि ड्रिप एवं प्लास्टिक मल्चिंग पर 50 प्रतिशत अनुदान सहायता उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रदाय की गई है। उपसंचालक द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य युवा कृषक भी उद्यानिकी की तकनीकी खेती की ओर अग्रसर होकर शासन से अनुदान सहायता प्राप्त कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाते हुये अच्छा मुनाफा कमा सकते है। विभाग में ड्रिप मल्चिंग सब्जी मसालें एवं फल, पौधरोपण योजना में 50 प्रतिशत अनुदान की सहायता उपलब्ध है।

वॉल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल कंपनी की  कैंपस ड्राइव 14 फरवरी को

↺ शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खुरई रोड सागर में वॉल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल देवास कंपनी द्वारा 14 फरवरी को सुबह 10ः30 बजे लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार रखा गया है।

उक्त कैंपस ड्राइव में शासकीय एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से उत्तीर्ण फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक के 18 वर्ष से अधिक के इच्छुक  महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी शामिल हो सकते है।


माटी शिल्प के पुरस्कार हेतु आवेदन 20 अप्रैल तक

↺ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा माटी शिल्पियों के पुरस्कार की स्वीकृति प्रदान की गई है। नियमानुसार प्रतिवर्ष प्रदेश के 3 माटी शिल्पियों को प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

प्रदेश के माटी षिल्पियों को वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने हेतु जिले के माटी शिल्पियों से पृथक-पृथक आवेदन 20 अप्रैल तक कलाकृति एवं कलाकृति बनाते हुए की सीडी सहित जिलाधिकारी माटी कला बोर्ड, जिला पंचायत सागर में जमा किए जा सकते हैं।

उपभोक्ता दिवस पर उत्कृष्टता को किया जाएगा पुरस्कृत

↺ आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। 

इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति की एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया जायेगा।

संत रविदास जयंती समारोह 16 फरवरी को

↺ ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर 16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह आयोजित होगा। जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन प्रातः 11.30 बजे अनिवार्य रूप से प्रारम्भ किया जाएगा एवं उपस्थित अनुयायियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आयोजन में संत रविदास के भजनों का कार्यक्रम भी होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संत रविदास की जीवनी पर आधारित उद्बोधन कराया जाएगा। हितग्राही मूलक योजना में लाभांवित होने वाले 5 से 10 हितग्राहियों की जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। 

फरवरी होगा स्वच्छता संकल्प माह

↺ फरवरी-2022 को “स्वच्छता संकल्प माह“ के रूप में मनाया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया है कि “स्वच्छता संकल्प माह“ एक से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में प्रत्येक निकाय को 'खुले में शौच से मुक्त  (ओडीएफ) प्रमाणीकरण प्राप्त करने,कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग में नगर निगमों को 5-स्टार तथा अन्य नगरीय निकायों को न्यूनतम 3-स्टार प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रेरक दौड़ श्रेणी में सभी निकायों को कम से कम स्वर्ण/रजत  प्राप्त करने के निर्देश भी दिये हैं।

“स्वच्छता संकल्प माह-2022“ के लिये जारी कैलेंडर के अनुसार अन्य गतिविधियां के अलावा 11 से 15 फरवरी तक नागरिकों की प्रतिक्रिया  और सहभागिता, 16 से 20 फरवरी तक समस्त अधो-संरचना निर्माण गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस दौरान 16 से 20 फरवरी तक फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफएसटीपी) का मटेरियल रिकवरी केन्द्रों, कम्पोस्टिंग इकाइयों और सामुदायिक तथा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

↺ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार हेतु ऑनलाइन नामांकन, ऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in के माध्यम से अग्रेषित किये जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के आधार पर जिन श्रेणियों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार - सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को प्रदाय किया जाता है।

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार - ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट कार्यो के निष्पादन हेतु। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार ग्राम पंचायतों तथा बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ही ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। एक जिले से दो जनपद पंचायतों एवं दो ग्राम पंचायतों से अधिक नामांकन अग्रेषित न किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ पचास लाख रूपए, जनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ पांच से 15 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours