Smart City Project Phase 3-इन सड़कों के चौडीकरण के बाद पानी के तरह बहेगा ट्रैफिक


https://hindi.sagarwatch.in/2022/01/smart-city-project-phase-3.html



सागर वॉच/
स्मार्ट सिटी कंपनी तीसरे चरण में आवागमन के नजरिये से अहम् शहर की २५ सड़कों चौडीकरण करने जा रही है। इसके लिए स्मार्ट सिटी का इंजीनियरिंग अमला सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

इन सड़कों का किया जाना प्रोन्नत-

⇛ टॉप एंड टाउन आइसक्रीम पार्लर से पम्मा साहू कॉप्लेक्स  तक 

⇛ पीली कोठी से डिंपल पेट्रोल पंप तक 

⇛ स्वीडिश मिशन स्कूल से केंद्रीय जेल सागर तक

⇛ लाल स्कूल से वेयर हाउस होकर जिला अस्पताल रोड 

⇛ शहीद कालीचरण की प्रतिमा से लाल स्कूल तक 

⇛ जीवन रैन बसेरा से इ्मानुएल स्कूल तक 

⇛ अंजुमन मस्जिद से लाल स्कूल तक 

⇛ पहलवान बब्बा मंदिर से लाल स्कूल तिराहा तक 

⇛ संजय ड्राइव से गोला कुआं काकागंज तक 

⇛ परकोटा से कोतवाली थाना तक- 

⇛ वर्णी कॉलोनी से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर २ के सामने तक 

⇛ वर्णी कॉलोनी से परकोटा भंडारी के फर्श तक 

⇛ मोगा बंधान से संजय ड्राइव तक 

⇛ कबूला पुल से राहतगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज तक- 

सराफा बाजार से होटल सागर सरोज तक 

⇛ विजय टॉकीज तिराहा से राहतगढ़ बस स्टैंड तक 

⇛ कोतवाली थाने से चंपाबाग सूबेदार वार्ड तक 

⇛ शीतला माता मंदिर से गुंलाबा बाबा के मंदिर तक

⇛ शीतला माता मंदिर से मिट्ठु पान बड़ा बाजार तक 

⇛ शनिदेव मंदिर से रेलवे स्टेशन तक 

⇛ राजघाटा चौराहा से धर्मश्री तिराहा तक

⇛ धर्मश्री तिराहा से भोपाल रोड

⇛ पगारा रोड- कोतवाली तिराहा से मोतीनगर तिराहा तक 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours