News In Short-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-इंजीनियर फील्ड में जाएँ-निगमायुक्त

News In Short-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-इंजीनियर फील्ड में जाएँ-निगमायुक्त

News In Short : खबर संक्षेप में 

सागर वॉच/08 जनवरी 2022/

ᐈ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शासन की स्वीकृति के बिना या  स्वीकृति से अधिक क्षेत्र में बनाये गए भवनों पर प्रशमन शुल्क लगाया जा रहा है भवनों के स्वचलित भवन योजना अनुमोदन प्रणाली (ABPAS SYSTEM) के माध्यम से नक्शा स्वीकृति के चक्रवर्ती शुल्क (कम्पाऊडिंग) के प्रकरण तियार किये जा रहे हैं। प्रत्येक इंजीनियर से हर दिन चक्रवर्ती शुल्क वसूली के दस-दस प्रकरण तैयार करने के लिए कहा गया है

नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने समीक्षा बैठक में  समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिये कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये प्रत्येक इंजीनियर प्रतिदिन 10 चक्रवर्ती शुल्क  के प्रकरण तैयार करें, इसके लिये सभी वार्डो के संबंधित उपयंत्री वार्डो में भ्रमण करें और जो कम्पाऊडिंग प्रकरण के तहत् भवन स्वीकृत नहीं कराते है तो ऐसे भवनों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

गौरतलब है कि शासन ने भवन अनुज्ञा के बिना एवं भवन अनुज्ञा से अधिक निर्माण के अंतर्गत दोनों प्रकार के प्रकरणों पर प्रशमन सहित ऑनलाईन एबीपीएएस सिस्टम के माध्यम से समस्त नगरीय निकायों में आदेश लागू किया है। 

मप्र नगर पालिका निगम अधि.1956 की धारा 308-क में संशोधन करते हुये भवन अनुज्ञा स्वीकृति के अंतर्गत प्रशमन की सीमा में 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की वृद्वि कर दी गई है, प्रशमन में किस प्रकार का शुल्क अधिरोपित किया जायेगा इसके संबंध में भी नियमों में संशोधन कर दिया गया है,28 फरवरी 2022 तक प्राप्त प्रशमन आवेदनों पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है भवन स्वामी तय समय सीमा में छूट का लाभ ले सकते है


 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-इंजीनियर फील्ड में जाएँ-निगमायुक्त


ᐈ नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इंजीनियर से मौके पर जाकर काम का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि शहर में स्थित स्मार्ट टायलेट और आर्दश शौचालयों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो और टायलेटों में लगे हेण्डड्रायर, फीडबैक मशीनें चालू हो यह सुनिश्चित करें।

शहर के समस्त वार्डो में 18 स्थानों पर 6-आर यानि थैला बैंक, बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, गोवर से गोकास्ट निर्माण, पुस्तक बैंक, कबाड़ से जुगाड़, नाडेप पिट, बाटल गार्डन, मटका खाद जैसे कार्य किये जाना है उनको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये तुरंत करायें साथ ही 

वार्ड में स्थित नाले को चिन्हित कर उस पर जाली आदि लगाने का कार्य किया जाना है तो उसे भी शीघ्र करायें और जिन नालों की दीवारों आदि की रंगाई पुताई करायी जाना है उसे भी तत्काल पूर्ण करायें। 

इसके अलावा तालाब किनारे जोन प्रभारी सफाई करायें, इन समस्त कार्यो का निरीक्षण इंजीनियरों की जिम्मेदारी है वो  चेक लिस्ट के आधार पर स्मार्ट शौचालयों का और अन्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

 
कबाड बीनने वालों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ 

ᐈ अनौपचारिक रूप से कबाड बीनने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक ही स्थान पर उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु नगर निगम द्वारा इंद्रा नेत्र चिकित्सालय के बाजू से जोन क्रमांक 4 में शिविर का आयेाजन किया गया है। 

जिसमें राशन पर्ची, समग्र आर्ड डी, आधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बी.एल.सी.का लाभ देने, पट्टा का लाभ देने, आयुष्मान कार्ड, भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल, मजूदरी कार्ड ,स्वरोजगार ऋण योजना, पी एम. स्वनिधि योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु कार्यवाही की गई।

नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने कहा कि शिविर में अनौपचारिक रूप से पन्नी और कबाड बीनने वाले स्वच्छता कार्य में पन्नी बीनकर किसी ना किसी रूप में सहयोग करते है। लेकिन उनको पन्नी आदि का उचित दाम नहीं मिलता है । 

इस सिलसिले में नगर निगम द्वारा एम.आर.एम.प्लांट लगाया जा रहा है ताकि इन लोगों की पन्नी और प्लास्टिक नगर निगम द्वारा खरीदकर संयंत्र  में भेजा जायेगा जिससे प्लास्टिक को रिसाईकिलिंग कर मग, बाल्टी आदि का निर्माण किया जा सके। जिससे इन्हें मेहनत का उचित दाम मिलेगा। 

इन लोगों में से किसी के पास समग्र आई डी नहीं है, तो किसी के पास आधार कार्ड नहीं है जिससे ये लोग शाासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है इसलिये इन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिये एक स्थान पर आधार कार्ड, समग्र आई.डी., आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन पर्ची , पी एम स्वनिधि के प्रकरण तैयार किये जा रहे है और आज जो हितग्राही शेष रह जायेगें उनकों को सोमवार को शिविर लगाकर प्रकरण तैयार किये जायेगें।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन ज्योति चौहान ने इस शिविर को बहुत ही उपयोगी बताते हुये कहा कि एक ही स्थान पर शासन की योजनाओं से लाभ से वंचित इन नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है।

नगर विधायक शैलेेन्द्र जैन ने नगर निगम द्वारा किये जा रहे इस शिविर को एक अनोखी पहल बताते हुये कहा कि आयुष्मान कार्ड हेतु जरूरी है कि उस व्यक्ति के पास समग्र आई डी और आधार कार्ड के साथ ही उसका नाम वर्ष 2011 की जनगणना में नाम शामिल हो या राशन पर्ची या संबल कार्ड हो तो उसका आयुष्मान कार्ड बन जाता है।

इस शिविर में एक स्थान पर आयुष्मान कार्ड सहित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होने  शिविर में आये समस्त नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील की साथ ही जो व्यक्ति वैक्सीन हेतु शेष रह गये है उन्हें आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने को कहा क्योकि कोरोना संक्रमण में वैक्सीन ही वह सुरक्षा कवच है जो इस वायरस से रक्षा करती है।

शिविर में 24 हितग्राहियों को राशन पर्ची, 8 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेशन, 19 हितग्राहियों की समग्र आई.डी. 49 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं पी एम. स्वनिधि योजनान्तर्गत 20 हजार रूपये का 1 ऋण प्रकरण तथा 10 हजार रूपये के 5 प्रकरण और 50 हजार रूपये के स्वरोजगार हेतु 2 ऋण प्रकरण बनाये गये है। शिविर में आये समस्त हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours