Smart City Project- लाखा बंजारा तालाब की मिट्टी खुदाई में हुआ भरी भ्रष्टाचार-कांग्रेस

Smart City Project- लाखा बंजारा तालाब की मिट्टी खुदाई में हुआ भरी  भ्रष्टाचार-कांग्रेस


सागर वॉच/ 10 दिसम्बर 2021/
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि,लाखा बंजारा तालाब की मिट्टी खुदाई में, अटल पार्क निर्माण कार्य में निगम द्वारा की गई निविदा गड़बडिय़ां, एवं नगर निगम सागर में आभा कसंलटेंसी द्वारा किए गए डी.पी.आर. घोटाले, कटरा बाजार के निगम मार्केट में दुकान आवंटन के कामों में भरी घोटाला हुआ है। 

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पार्टी के  निखिल चौकसे ने आरोप लगाये कि सागर तालाब की सफाई का कार्य ड्रेजर मशीनों से न कराकर मैन्युअल तरीके से कराया जा रहा है। गाद निकलने व नाला ट्रैपिंग का का जो काम पांच महीनों में किया जाना था वह अठारह महीनों में भी पूरा नहीं हुआ

इसी प्रकार सागर के अटल पार्क निर्माण में निविदा में अनेकों गड़बडिय़ां कर आम जनता की आंख में धूल झोंक कर नगर निगम सागर द्वारा आभा कंसलटेंसी और राधे प्रोड€शन नामक दोनो कंपनियों ने निविदा शर्तों के विपरीत पार्क संचालन और पार्क निर्माण का ठेका दे दिया गया। 

उन्होंने बताया कि सागर नगर निगम द्वारा बीते 11 वर्षों से डी.पी.आर. बनाने का ठेका बिना किसी पुनर्निविदा के आभा कंसलटेंसी को दिया गया है। हाउसिंग मामलों से सबंधित आभा कंसलटेंसी द्वारा बनाई गई राजीव आवास एवम प्रधानमंत्री आवास की डीपीआर के तकनीकि अनुमोदन किये बिना ही करोड़ों का भुगतान किया गया है। 

नगरीय प्रशासन के जारी आदेशों में डीपीआर ठेका प्रति 3 वर्ष में पुनर्निविदा किया जाना था। निगम से सबंधित कटरा बाजार के निगम मार्केट में नियमों को ताक पर रखकर दुकान आवंटन में काफी गड़बडिय़ां की गई है। सागर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहां की स्मार्ट सिटी घोषित हुए 6 वर्ष हो गए है सागर स्मार्ट सिटी के पास आज तक दिखाने के लिए एक भी कार्य ऐसा नहीं है जो अभी पूर्ण हो गया हो। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे ने कहां की बीते दिनों शासन के मंत्री गोपाल भार्गव के बयानों ने ही स्मार्ट सिटी सागर के कार्यों की पोल खोल दी है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सागर आकर उनके बयान को भाषण प्रलाप कर साधने का प्रयास कर रहें है। इस मौके पर कांग्रेस नेता धनसिंह अहिरवार,  तायड़े, जतिन चौकसे, नरेश राय, महेंद्र साहू, रोहित अहिरवार, अभिषेक अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours