MEDIA WATCH 09 DECEMBER- उप्र में लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है-समाजवादी पार्टी

लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है

MEDIA WATCH
--ख़बरों की खबर 
09-दिसम्बर -2021

 "हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे"

हिंदुस्तान  अख़बार ने हेलीकाप्टर हादसे में मुख्या सुरक्षा सचिव के मौत के बारे में एक खोजखबर छापी है जिसमे बताया गया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे और अपना नाम बता पाने में सक्षम थे। यह दावा किया है राहत और बचाव दल में शामिल उस शख्स ने जो सबसे पहले चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था। हादसे के बाद वहां राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम में शामिल एन सी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया है, 'हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनकी मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुई। 

जिस जगह पर यह चॉपर हादसे का शिकार हुआ वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर काटेरी गांव है। गांव में रहने वाली पोथम पोन्नम ने चॉपर के क्रैश होने से पहले उसके गुजरने की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि इसके कुछ ही समय बाद एक जोरदार धमाका हुआ और पता चला कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुका है। कटेरी के रहने वाले लोगों ने जिले के अधिकारियों को खबर दी थी 

"...विराट कोहली ने खुद वनडे कप्तानी छोड़ी..."

नवभारत  टाइम्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में विराट  कोहली के बदले रोहित शर्मा को कप्तान बनाये जाने की खबर को सुर्ख़ियों में छापा है  खबर कहती है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। यह फैसला कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के 3 महीने के अंदर लिया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली ने खुद वनडे कप्तानी छोड़ी है। बोर्ड ने तो सिर्फ ऐलान किया।

खबर में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि 'कप्तानी उनका काफी समय ले रही थी और इसलिए उन्हें इस ब्रेक की जरूरत थी। यह उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा, जो अभी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।' इस बीच रोहित शर्मा के लिए समय आ गया है कि वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में कप्तान के रूप में टीम को लीड करें। 

दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले नहीं लड़ पाएँगे चुनाव

बीबीसी न्यूज़  ने उत्तर प्रदेश में आबादी को नियंत्रित करने की लिए पेश किये गए  मसौदे पर विशेष रपट छापी है  खबर के मुताबिक इस क़ानून का एक मसौदा राज्य विधि आयोग ने तैयार भी कर लिया है. जिसमें दो बच्चों के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कही गई है, जैसे दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट (वेतन वृद्धि) और माँ या पिता बनने पर पूरे वेतन और भत्तों के साथ 12 महीने की छुट्टी. ग़ौरतलब है कि विधि आयोग ने जो जनसंख्या क़ानून का मसौदा तैयार किया है, अभी केवल वो प्रस्ताव है, जिस पर लोगों से सुझाव माँगे गए हैं.

दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोग स्थानीय, निकाय और पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएँगे. वो सरकारी नौकरियों के लिए योग्य नहीं होंगे. एक बच्चे वाले परिवार को भी प्रोत्साहित करने की बात कही गई है. विश्व हिंदू परिषद ने दो बच्चों के परिवार वाली बात को सही ठहराया है, लेकिन एक बच्चे वाले परिवार को प्रोत्साहित करने पर उन्हें आपत्ति है.

दैनिक जागरण ने मोबाइल उपभोक्ताओं को लेकर एक जन उपयोगी खबर प्रमुखता से छापी है   दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से बीते बुधवार को एक नया निमय जारी किया गया है, जिसमें ज्यादा सिम रखने की छूट को खत्म कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग के नए नियम के मुताबिक 9 से ज्यादा सिम रखने वाले यूजर को सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका सिम कार्ड डिएक्टिवेट यानी बंद कर दिया जाएगा। DoT का नया निमय 7 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया है।

DoT ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि जिन यूजर्स के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं, उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाए। ऐसे सभी सिम कार्ड की आउटगोइंग कॉल को 30 दिनों के अंदर बंद कर दी जाएं। जबकि इनकमिंग कॉल को 45 दिनों के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है। हालांकि मोबाइल सिम यूजर्स के पास एक्स्ट्रा सिम को सरेंडर करने का भी ऑप्शन होगा।

महानगर टाइम्स की पहली खबर महिलाओं पर केन्द्रित रही खबर कहती है कि फोर्ब्स ने 2021 की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की है जिसमें 4 भारतीय महिलाएं भी हैं। सूची में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 37वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा 52वें, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ 72वें और नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर 88वें पायदान पर हैं। समाजसेवी मैकेंज़ी स्कॉट सूची में अव्वल हैं।

.."उप्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला.."

एबीपी न्यूज़ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की गतिविधियों में आयी तेजी को लेकर शुर्खियों में प्रकाशित खबर में लिखा है कि  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बिथरी चैनपुर विधानसभा के क्षेत्र के कुड्डा इलाके एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के रेड अलर्ट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है. लाल टोपी वालों से भाजपा की रूह कांप जाती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं स्टैंड नहीं कर रही है. जिसके पास कुछ है ही नहीं वह क्या किसी को कुछ देगा. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours