Smart City Project- स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ को हटाया जाये -शिवसेना

Smart City Project- स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ  को हटाया जाये -शिवसेना
सागर वॉच/ 08 दिसम्बर 2021/ स्मार्ट सिटी परियोजना में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार किये जाने के आरोपों  को लेकर शिवसैनिकों ने बुधवार को  सिविल लाईन काली चरण चौराहे से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा 

ज्ञापन में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास के नाम पर ठेकेदारों व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के बीच कथित बंदरबांट होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। 

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि चार वर्षों से स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. के पद पर जमे राहुल राजपूत ने सागर झील के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किया है। 

शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि शहर में चल रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों से जनता पीड़ित है। शिवसेना ने आश्चर्य जताया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आ रहे हजारों करोड़ रूपये का खर्च अधिकारियों की मनमानी से हो रहा है। वहीं शहर में विकास कार्य कही नजर नहीं आ रहे। 

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठ गांठ से सागर स्मार्ट सिटी के नाम पर आए पैसों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है वहीं खरीदी, व ठेका प्रथा में भारी भरकम कमीशनबाजी जगजाहिर है।  ज्ञापन में  कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी सी.ओ. राहुल राजपूत को हटाने की मांग की। 

शिवसेना जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि स्मार्ट सिटी बन जाने से शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा लेकिन शहर में राजघाट की क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से लोग दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे है। 

शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर शहर में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार, बिगडती कानून व्यवस्था, मिलावटखोरी, मंहगाई को लेकर शिवसैनिक मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर उनको काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

ज्ञापन सौपने वालों में गोल्डी चौहान, भूपेन्द्र ठाकुर, अनूप पटैरिय, अक्षय गौतम, गौरव बडकुल, अमन ठाकुर, शेखर तिवारी, पारस जैन, अतीश जैन, संजू चौधरी, शुभम वाजपेयी, अजय बुंदेला, शिवम संसिया, अंकित गंधर्व, दीपक साहू, आकाश गंधर्व, सौरभ, अज्जू चौधरी, गोलू, राहुल सेन, अमित अहिरवार हरि पटैल सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours