Smart City In Making- स्मार्ट रोड की चौड़ाई बरक़रार रखने पर नागरिकों में बनी सहमति

Smart City In Making-  स्मार्ट रोड की चौड़ाई  बरक़रार रखने पर नागरिकों में बनी सहमति

 सागर। 23 दिसंबर 2021

तिली चौराहा से दीनदयाल चौराहा तक बनने वाली स्मार्ट रोड-1 का प्लान गुरुवार को शहर के गणमान्य नागरिकों ने देखा और इसके एक-एक घटक पर जानकारी ली। विधायक और कलेक्टर ने शहर के गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक आयोजित की थी। इसमें वे नागरिक विशेष रूप से शामिल थे, जो इस सडक के निर्माण के कारण प्रभावित हुए हैं। 

बैठक में एसआर-1 का विस्तृत प्लान दिखाया गया और सभी की शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जहां सड़क चौडीकरण से प्रभावित हो रहे  डॉ. दिवाकर मिश्रा ने कहा कि यदि सडक की चौडाई एक मीटर कम कर दी जाए, तो सभी की कीमती जमीन बच जाएगी। वहीँ विधायक ने कहा कि सडक चौडी करना अच्छी बात है, लेकिन इससे नागरिकों को बेवजह नुकसान भी नहीं होना चाहिए।

इस मुद्दे पर बताया गया कि सडक का निर्माण रोड कांग्रेस दिशा-निर्देशों व नियमों के मुताबिक किया जा रहा है। यदि इसकी चौडाई थोडी भी कम की गई तो फिर यह फोरलेन सडक नहीं बन पाएगी। निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार ने बताया कि सडक निर्माण के बाद वहां मौजूद जमीन की एफएआर बढ जाएगी।

विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. एनएस मौर्य, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर की विशेष उपस्थिति में हुई


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours