Shri Bhagwat Katha-संत श्री कमल किशोर नागर की कथा 27 दिसम्बर से

Shri Bhagwat Katha-संत श्री कमल किशोर   नागर  की कथा  27 दिसम्बर  से
सागर वॉच/23 दिसम्बर/ मालवा माटी के संत पं. संत श्री कमल किशोर जी नागर के मुख से श्रीमद् ज्ञान गंगा भागवत कथा का आयोजन 27 दिसम्बर  से 2 जनवरी तक ग्राम पटकुई में किया जायेगा। यह जानकारी पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी 

वीरेन्द्र पाठक ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3
बजे तक होगी। इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमती रामश्री, श्यामबाबू केशरवानी हैं। 

कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल के माध्यम से श्रद्धालुओं  के बैठने की व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन स्थल के समीप ही वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शहर से श्रद्धालुओं को पटकुई तक जाने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहन व्यवस्था भी उपलŽध कराई जा रही है। 

मोहन केशरवानी ने बताया कि नागर जी की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया जा रहा है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं  पहुंचने की उ्मीद की जा रही है।

पत्रकार वार्ता के  दौरान सुशील तिवारी,वीरेन्द्र पाठक, योगेश जैन, नरेश यादव, जगदीश गुरू, आनंद चौहान आदि मौजूद थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours