Panchayat Election Update-पंच पद के लिए 3623 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

Panchayat Election Update-पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

 सागर 21 दिसम्बर 2021

त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021- 22 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 20 दिसम्बर तक  जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 88, नाम निर्देशन पत्र जिले में प्रस्तुत किये गये। जिले में जनपद सदस्य के लिए  512 सरपंच के लिए  2095 एवं पंच पद के लिए  3623 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 6 हजार  318 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
   
उल्लेखनीय है कि जिले में जिला पंचायत के 12 वार्डो के  लिए 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें सागर के 3 वार्डों के लिये  24, रहली के एक वार्ड के लिए 8, केसली के 2 वार्ड के लिये  11 देवरी के एक वार्ड के लिये 3 ,माल्थोन के 2 वार्ड के लिये 12 बीना के 1 वार्ड के लिये दो, बंडा के 2 वार्ड के लिये 28, नामांकन दाखिल किय गए।   जनपद सदस्य के लिए विकासखंड सागर  में 89, रहली में 111, केसली  में 69, देवरी में 49, मालथौन में 49 बीना में 57 एवं बंडा मैं 83 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में कुल 514 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
   
    सरपंच पद के लिए विकासखंड सागर में   392 रहली में 392 , केसली में 270 ,देवरी में 145, मालथौन में 241,बीना में 307,एवं बंडा मैं 348 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह सरपंच पद के लिए जिले में कुल 2095 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसी तरह पंच पद के लिए जिले में कुल 3623 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। इसमें से पंच पद के लिए विकासखंड सागर में 877, रहली में 550 ,केसली में 542 देवरी 326 मालथौन में 286, बीना में 401, एवं बंडा  में 641 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। a
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours