Cleanliness Survey 2021- नुक्कड़ नाटक बता रहे है स्वच्छता की अहमियत

Cleanliness Survey 2021- नुक्कड़  नाटक बता  रहे है स्वच्छता  की अहमियत

सागर वॉच /19 दिसम्बर 2021/
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर  बनाने के मकसद से अटल पार्क में एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने बुंदेली भाषा में शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा गाड़ी को देने, खुले में कचरा ना फेंकने और सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग ना करने की अपील की गई।

इस संबंध में निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार ने शहर वासियों अनुरोध किया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु एकल उपयोग की प्लास्टिक थैली  का उपयोग ना करने और उसके स्थान पर कपडे या कागज से बने थैलों का उपयोग सामग्री लेने में करें जिससे हमारा शहर अन्य शहरों की भांति स्वच्छ एवं सुंदर दिखें।

इस दौरान वकील वीनू राणा ने भी एकल उपयोग की प्लास्टिक थैली की जगह कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने की जनता से अपील करते हुये नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने में निगम प्रशासन  को सहयोग करने का अनुरोध किया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours