Vigilance-Trap-बिजली-विभाग-के-कार्यपालन-अभियंता-रिश्वत-लेते-धरे-गए

Vigilance-Trap-बिजली-विभाग-के-कार्यपालन-अभियंता-रिश्वत-लेते-धरे-गए

सागर वॉच।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के टीकमगढ जिले में बिजली चोरी के एक मामले में बिल में सुधार करने के नाम पर बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को एक लाख रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के रानीगंज थाना दिगौड़ा निवासी किशोर सिंह दांगी (51) के विरुद्ध तैयार विद्युत चोरी प्रकरण में सुधार  करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में 1,00,000/- रुपये की मांग करने की शिकायत लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के समक्ष की गई थी।


लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गठित ट्रैप दल में शामिल निरीक्षक मंजू सिंह व विपुस्था स्टाफ ने टीकमगढ़ पहुंचकर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी (61)को 50,000/- रुपये नगद व 50,000/- का चेक कुल 1 लाख रु की राशि आवेदक से रिश्वत लेते हुए आरोपी के सुभाष कॉलोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ स्थित किराये के निवास पर पकडा है। 




Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours