Pledge-Ceremony-कोविड-का-शिकार-हुए-वकीलों-को-आर्थिक-मदद -दिलाएंगे-केंद्रीय मंत्री



सागर वॉच।
सत्य का पथ ही शपथ है और इसे पूर्ण करना आसान नहीं होता किंतु शपथ के साथ कार्य किए जाएं तो कोई कार्य असंभव नहीं होता। उक्त विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने देवरी तहसील के अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए।

उन्होंने वकीलों के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिन वकीलों की कोविड-19 काल के दौरान निधन हुआ उन को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन स्तर पर चर्चा कर शीघ्र ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

इस मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश देव नारायण मिश्रा ने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इसे पूरी गंभीरता एवं ईमानदारी के साथ निभाना होगा।

विधायक श्री हर्ष यादव ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र जैन द्वारा जो देवरी न्यायालय के लिए पुस्तकें दी हैं अद्भुत है और उनके इस दान से अनेक अधिवक्ताओं को लाभ होगा।

Also Read: धर्मान्तरण-के-मुद्दे-पर-पहले-चुप-क्यों-रहे-नरयावली-विधायक?

इस अवसर पर जबलपुर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमन पटेल एवं जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष  अंकलेश्वर दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours