News-In-Short-बच्चे-अच्छी-सेहत-के-लिए-साइकिल जरूर चलायें -कलेक्टर

News-In-Short-बच्चे-अच्छी-सेहत-के-लिए-साइकिल जरूर चलायें -कलेक्टर 

News In Short-
खबर संक्षेप में 


स्वरोजगार चेक वितरण

महात्मा गांधी  एवं लाल  बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शनी एवं स्वरोजगार चेक वितरण का कार्यक्रम नटराज ऑडिटोरियम आयोजित किया गया। 

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार योजना, स्व सहायता समूह ऋण योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा ,पीएम निधि योजना के   हितग्राहियों को 2 करोड़  15 लाख  40 हजार रुपए के ऋण मंजूर कर  हितग्राही को  योजना का लाभ दिया गया।

(अप्रेन्टिसशिप) मेला चार अक्टूबर से 

प्रदेश के सभी जिला स्तरीय शासकीय आईटीआई में 4 अक्टूबर 2021 को शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आईटीआई (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड) डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, कौशल प्रमाण-पत्र (पीएमकेवाई, डीडीयूजीकेवी, एमएमकेएसवाई, एमएमकेवी, वाईएसवाई) धारक एवं अन्य स्नातक उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। 

सफल अभ्यार्थियों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 अनुसार स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इस अप्रेन्टिसशिप मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा 11 हजार 294 अप्रेन्टिसशिप पदों की भर्ती की जायेगी। अब तक लगभग 13 हजार 275 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए  <https:@@forms>- gle@nwHQJC4TnSkPrj1x5 ऑनलाइन लिंक पर पंजीयन करा सकते हैं।

अच्छी सेहत के लिए साइकिल जरूर चलायें-कलेक्टर 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अटल पार्क में शनिवार शाम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन  किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बच्चों को सीख दी कि अच्छी सेहत के लिए साइकिल जरूर चलायें  

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी श्रंखला में चार अलग-अलग वर्गों में आयोजित साइकिल यात्रा में प्रथम तीन-तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

महाविद्यालय की सौगात 

प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने जैसीनगर में गांधी जंयती के अवसर पर महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही  पौने दो करोड़ रू.की लागत से निर्मित हायर सेकेण्डरी भवन का भी लोकार्पण किया जिसमें 14 कक्ष, तीन प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लेब, बालक और बालिकाओं के लिये अलग-अलग प्रसाधन की व्यवस्था है। इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा की जल्द ही क्षेत्र में युवाओं के लिये खेल स्टेडियम और किसानों के लिये विश्राम भवन भी बनेगा।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours