Garba-Dance-Event--अश्लील-फ़िल्मी-गानों-पर गरबा नृत्य संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात?

Garba-Dance-Event--अश्लील-फ़िल्मी-गानों-पर गरबा नृत्य संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात?
सागर वॉच। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि महापर्व के मौके पर गरबा नृत्य के आयोजक मंडलों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा गरबा को अश्लील फिल्मी गाना लोकगीतों और परिधान का उपयोग कर हिंदू धर्म संस्कृति और आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व को खंडित किया जा रहा है। 

मंच के संयोजक डॉ उमेश सराफ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

Also Read: सत्ताधारी ... इंसान को जानवर मानने को भी तैयार नहीं-रघु ठाकुर

ज्ञापन में प्रशासन से हिंदू धर्म एवं संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कि अगर  प्रशासन द्वारा गरबा आयोजक मंडलों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच स्वयं आंदोलन कर एवं आयोजन स्थल पर जाकर बंद कराने के लिए बाध्य होगा। 

 गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी एक होटल में चल रही गरबा की तैयारियों में बज रहे अश्लील फिल्मी गानों को लेकर शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours