Memorandum-संभागायुक्प्रत-को-ज्ञापन-में-की-प्रभारी-उपायुक्त-के कार्यकाल की जॉंच की मांग

Memorandum-संभागायुक्प्रत-को-ज्ञापन-में-की-प्रभारी-उपायुक्त-के कार्यकाल  की जॉंच की मांग

सागर वॉच। संभागायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को निगम कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेशसिंह, नगर ईकाई के अध्यक्ष पं.माधव प्रसाद कटारे, संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णकुमार चौरसिया एवं सफाई कामगार यूनियन के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल एवं वित्तीय अनियमितता की जॉंच कराये जाने सहित नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की गयी हैै।

कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में लेख किया है कि शेष दैनिक वेतन भोगी के लिये स्थायी कर्मियों को विनियमित करने की योजना शामिल करते हुये स्थायीकर्मी के आदेश जारी किये जाने, शासन के आदेश दिनांक 1 अक्टूबर 2016 के पालन के दैनिक भोगी, स्थायी कर्मियों को नियमित सेवा के अवसर उपलब्ध करने हेतु चतृर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितकरण किये जाये 

इसके अलावा ज्ञापन में  निगम कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिलाये जाने, 4 नवम्बर को दीपावली है इस कारण अक्टूबर 2021 के पूर्व समस्त निगम कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने, प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल एवं वित्तीय अनियमितता की जॉंच कराये जाने, समस्त चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य पात्र कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व त्यौहार अग्रिम दिये जाने की भी मांग शामिल है  


अन्य मांगों में तीन वर्ष से ज्यादा समय ले एक ही नगर पालिका या स्थानीय निकाय में पदस्थ  कर्मचारियों व अधिकारीयों को को कार्यमुक्त किये जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु सौपा गया है जिसपर प्रशासक एवं संभाग आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ श्री चूरामन रैकवार, सागर ब्लाक अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ सर्वश्री धर्मेन्द्र बोहरे, सुरेश सनकत, अरविंद मंछदर, सूरज मंछदर,राजेन्द्र सनकत, सुरेन्द्र महावत सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours