Shri-Ganesh-Festival-गणेशोत्सव-आयोजन-समितियां-थानों-में-दें-आवेदन

Shri-Ganesh-Festival-गणेशोत्सव-आयोजन-समितियां-थानों-में-दें-आवेदन

सागर 7 सितंबर 2021/
 
शासन की मार्गदर्शिका पालन करते हुए हर्ष उल्लास से सभी त्यौहार मनाये ,5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएं प्रतिमाएं, नगर निगम के वाहनों से होगी मूर्ति विसर्जन एवं विसर्जन स्थलों पर गोताखोर ,नाव ,लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ मनाएं।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने आगामी समय में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जारी निर्देशों में कहा कि समस्त धार्मिक त्योहारों को शासन की गाइडलाइन के तहत आयोजित किए जाएं।

Also Read: घर चलाना शुरू किया पोल्ट्री फार्म से अब बनी मुर्गी पलक संघ की अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पंडाल में एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल ना हो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का चल समारोह भी आयोजित नहीं होगा। गणेश विसर्जन के समय समिति के 10 सदस्य शामिल होंगे ।

समस्त गणेश प्रतिमा स्थापित समितियों को  एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें  समितियों की नंबर को जोड़ने की लिए कहा ।  उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा स्थापित करने हेतु एवं विसर्जन की अनुमति के लिए समिति अपने अपने अधीनस्थ थानों में आवेदन दें ,साथ में समिति अपने सह योगियों की सूची भी मोबाइल नंबर सहित दें, जिससे पुलिस के साथ संबंधित सहयोगी कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे ।


कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जिसमें टाटा प्रोजेक्ट ,सीवर लाइन के द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल ठीक किया जाए जिससे विसर्जन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

कलेक्टर श्री आर्य ने नगर निगम अधिकारियों  को निर्देशित किया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु वाहनों की व्यवस्था कराएं, उपलब्ध कराए गए वाहनों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका, ढाना की बेबस नदी पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस, लाइट ,नाव ,गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ना करें


उन्होंने कहा कि जैन समाज के पर्यूषण पर्व पर्व पर भी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए,और एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति पंडाल में उपस्थित ना रहे । उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में गाइड लाइन एवं भौतिक दूरियों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ,नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणयकमल खरे ,नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त स्थानों के थाना प्रभारी ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ,कैलाश दिवालिया, हरगोविंद विश्वकर्मा विश्व ,अनिल जैन नैनधरा, पप्पू तिवारी ,विक्रम सोनी, राजेश मिश्रा ,रविंद्र अवस्थी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे ।
Share To:

Sagar Watch

Sagar Watch is the only news portal of Bundelkhand Region, which provide news updates in English & Hindi language. Rajesh Shrivastava, the Journalist, is the Chief Editor of this News Portal.

Post A Comment:

0 comments so far,add yours