Admission-Open-37-विषयों-पी-एचडी-पाठ्यक्रम-संचालित-होगा

Admission-Open-37-विषयों-पी-एचडी-पाठ्यक्रम-संचालित-होगा

सागर वॉच। 
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 की प्रवेश सूचना के जवाब में  देश के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.20 अगस्त से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु  शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में  विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सोमवार तक लगभग 11 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर है।

Also Read: घर चलाना शुरू किया पोल्ट्री फार्म से अब बनी मुर्गी पलक संघ की अध्यक्ष

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो दिवाकर शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष से एम.ए (शिक्षा शास्त्र) और दो नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम बायो इन्फोर्मेटिक्स एवं बिग डाटा एनालिसिस में प्रवेश के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं. छात्रों की सुविधा हेतु प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेब लिंक, विभिन्न विषयों के प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम और गत वर्षों के परीक्षा प्रश्न-पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये गए हैं. आवेदकों की समस्या समाधान के लिए विवरणिका में फोन नंबर भी जारी किये गये हैं.

शोध की उपाधि के लिए 37 विषयों में आवेदन आमंत्रित 

इस सत्र में 37 विषयों पी-एचडी पाठ्यक्रम संचालित होगा जिसके लिए कुल 252 सीटों पर प्रवेश होगा. फाइन आर्ट्स, परफार्मिंग आर्ट्स जैसे कई विषयों में पहली बार शोध-पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे. देश भर के 16 केन्द्रों पर कोरोना नियमावली का पालन करते हुए प्रवेश-परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी.


 प्रवेश-प्रकोष्ठ के समन्वयक -प्रो. दिवाकर शुक्ला के मुताबिक  विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन काफी संख्या में लगातार प्राप्त हो रहे हैं. हम कोरोना गाइडलाइन के साथ प्रवेश-परीक्षा आयोजित कराने की समुचित तैयारी कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी समय पूर्व आवेदन कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न आये.

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours