News-In-Short-जनजाति-कार्य-विभाग-के-तबादला-नीति-जारी

News-In-Short-जनजाति-कार्य-विभाग-के-तबादला-नीति-जारी


केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रथक-प्रथक आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजे पत्र में अपने-अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की सलाह दी है । पत्र में मंत्रालय ने कोविड महामारी का हवाला देते हुए वर्ष  2021-2022 के लिए  केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने में असमर्थता जाहिर की है । पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2022-2023 में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश  केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त परीक्षा के जरिये ही होगा 


कोविशील्ड टीकाकरण सोमवार को 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगातार टीकाकरण  का कार्य कराया जा रहा है । सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 66 टीकाकरण केन्द्रों  पर टीकाकरण  होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस आर रोशन ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में 36 केंद्रों पर, नगरीय क्षेत्रों में 26 केंद्रों पर एवं नगर निगम क्षेत्र में चार टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-रोधी  टीके लगाये जायेंगे का कार्य किया जाएगा। डॉ रोशन ने बताया कि सोमवार  को कोविसील्ड वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

Also Read:Local Bodies Election-पंचायत चुनावों से पहले होंगे नगरीय निकाय चुनाव

जनजाति कार्य विभाग के तबादला नीति जारी 

जनजाति कार्य विभाग राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी। जनजाति कार्य विभाग द्वारा स्थानांतरण के संबंध में स्वयं के खर्च या पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन ऑनलाइन एमपी ट्रांस 19 से 24 जुलाई 2021 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। विकलांगता की स्थिति अथवा गंभीर बीमारी से पीड़ित अथवा विशेष परिस्थिति में यदि ऑनलाइन आवेदन किया जाना संभव ना हो तो शिक्षक संवर्ग अधिकारी कर्मचारियों के आवेदन डाक के माध्यम से कार्यालय प्रमुख द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित आवेदन ऑफ-लाइन 22 जुलाई तक ही स्वीकार किए जाएंगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours