National-Green-Tribunal --लाखा-बंजारा-झील-पर-अवैध-कब्ज़ाधारियों-की-अब-आयी-शामत

National-Green-Tribunal --लाखा-बंजारा-झील-पर-अवैध-कब्ज़ाधारियों-की-अब-आयी-शामत

सागर वॉच।
 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की भोपाल स्थित सेंट्रल जोन बैंच सागर शहर की लाखा बंजारा झील के सीमांकन कराने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है
। प्राधिकरण ने यह निर्देश फरियादी जाया ठाकुर के आवेदन के मद्देनजर दिए हैं

अधिकृत जानकारी के मुताबिक  राष्ट्रीय  हरित  प्राधिकरण के आदेश के पालन में कलेक्टर सागर ने 25 जून 2021 के द्वारा लाख बंजारा झील ( सागर तालाब ) का टी0एस0एम0 मशीन से सीमांकन कर नक्शा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठन किया गया है।

Also Read: Health Bytes-सहज प्रसव में तन के साथ मन की तंदरुस्ती भी अहम होती है-डॉ गढ़पाले

इस सिलसिले में नजूल अधिकारी सागर आदित्य शर्मा ने बताया कि गठित दल द्वारा सीमांकन का कार्य 7 जुलाई से कार्य समाप्ति तक किया जा रहा है। सभी सम्बन्धित लोगों को सूचना भेजी जा चुकी है कि लाख बंजारा झील (सागर तालाब) के समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत या हितबद्व पक्षकार सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन में सहयोग करें एवं अपने अपने स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति सीमांकन दल के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रस्तुत कर सकते है। सूचना उपरांत अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।  


गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से समिति गठित कर निम्नानुसार क्षेत्र का सर्वेक्षण, सीमांकन करने, झील, जल निकाय के उपलब्ध सबसे पुराने रिकार्ड के आधार पर वास्तविक माप का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के तहत् वास्तविक क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है । सीमांकन में कई बड़े दिग्गजो के मकान में तालाब में बने है। लम्बे समय से इनको हटाने की बात चल रही है।  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours