Anti-Encroachment-Drive-तीनबत्ती-से-राधा-तिराहे-तक-सड़क-किनारे-दूकान-लगाने-वालों-की-अब-खैर-नहीं

Anti-Encroachment-Drive-तीनबत्ती-से-राधा-तिराहे-तक-सड़क-किनारे-दूकान-लगाने-वालों-की-अब-खैर-नहीं

सागर वॉच।
सोमवार को शहर के ह्रदयस्थल तीनबत्ती से कटरा यातायात चौकी तक 
मुख्य सड़क दोनों किनारों  पर जमीन पर दूकान लगाने वालो एवं अमानक पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।

जिला प्रशासन और नगर निगम की इस संयुक्त कार्रवाई में सड़क किनारे दूकान लगाने वाले व्यवसाईयों को ताकीद किया गया है की यातायात व्यवस्था की सुगम के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी 


गौरतलब है कि  जिला कलेक्टर द्वारा 4 जुलाई को शहर की यातायात व्यवस्था की सुगमता की दृष्टि से  गौरमूर्ति से राधा तिराहा, जय स्तंभ से विजय टाकीज, मस्जिद से गौरमूर्ति  तक सड़क के किनारे हाथ ठेला पर फल, सब्जी विक्रय करने वाले दुकानदारों को  पुरानी सब्जी मंडी में  और इस क्षेत्र के जूते, चप्पल, मनहारी एवं अन्य दुकानदार जो फुटपाथ पर रखकर अपना व्यवसाय करने वालों को साबूलाल मार्केट के अंदर व्यवस्थित बैठकर वहाॅ व्यवसाय करने के निर्देश  जारी किये गए थे। 

साथ ही यह भी कहा गया था कि 10 जुलाई तक की दी गयी समय सीमा के बाद यदि कोई दुकानदार सड़क पर सामग्री रखकर व्यवसाय करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्व निगम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।  

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours