Nagar Nigam, अतिक्रमण

Sagar Watch

Sagar Watch/
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ फुटपाथ एवं हाथ ठेला पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को सख्ती से हटाया जाएगा । बैठक में  अभी तक विस्थापित नहीं हुईं  डेयरियों को हटाने के लिए अब पुलिस कार्रवाई की जाएगी ।

नर्सिंग होम संचालक निशाने पर 

बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज के सामने दुकान एवं नर्सिंग होम के द्वारा अवैध रूप से जो पार्किंग की जा रही है उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा एवं संबंधित नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज में बनेगी पुलिस की स्थाई चेक पोस्ट 

जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की चहारदीवारी  एवं सामने की तरफ किए गए अतिक्रमण एवं हाथठेला वालों पर कार्रवाई की जाएगी, साथ में पुलिस का स्थाई चेक पोस्ट मुख्य गेट पर बनाया जाएगा जिससे वहां आवागमन सुचारू एवं सुगम रहे और अतिक्रमण न हो सके। 

सड़क पर लाल रेखा के बाहर दूकान लगाने वाले धरे जायेंगे 

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम दल के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे एवं और जो भी व्यापारी नगर निगम के द्वारा डाली जा रही लाल रंग की लाइन के बाहर  व्यापार करते मिलेंगे उनके सामान को जब्त कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

अब सड़क किनारे अवैध पार्किंग वालों की खैर नहीं 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि  इसी प्रकार दीनदयाल चौक से जिला चिकित्सालय की सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही मस्जिद के चारों तरफ स्थाई रूप से रखे वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

एलिवेटेड गलियारे पर पार्क वाहन होंगे जब्त 

लाखा बंजारा झील में बनाए गए कॉरीडोर में चकरा घाट से कॉरिडोर रोड पर पार्किंग व्यवस्था को भी तत्काल समाप्त किया जाएगा एवं पार्क किये गये वाहनों को जब्त  किया जाएगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours