News In Short, Helmet

Sagar Watch

Sagar Watch/
 कलेक्टर ने मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिसम्बर को मतगणना संबंधी काम के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई है। उन्होंने कहा है कि बिजली आपूर्ति में कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक रूप से हेवी जनरेटर भी स्थापित कराए गए है।

बिना हेलमेट सवारी करने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर की सख्त ताकीद 

उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी  जिलों में पिछली सवारी सहित दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में मोटरयान अधिनियम के तहत सख्ती से पालन कराये जाना है । कलेक्टर ने  इस सिलसिले में सभी  अधिकारी - कर्मचारियों को हेलमेट / सीटबेल्ट धारण नहीं करने पर, कार्यालय में प्रवेश वर्जित करने के आदेश दिया है।

मतगणना के ताजा नतीजे यहाँ देखें 

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के चक्र वार  परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से डाक मतपत्र  की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।

डाक मतपत्र(Postal Ballot) की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा वेबसाइट  की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट  और वोटर हेल्पलाइन एप VHA पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा   पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours