RAJIV GANDHI SAMRASTA AWARD

SAGAR WATCH AWARDS

SAGAR WATCH/ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर सुप्रीम कोर्ट के सभागार के वी कृष्ण मेनन भवन मे अंतर्राष्ट्रीय समरता कांग्रेस एवं इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन मे 22 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों सहित 51 राजीव गांधी समरसता अवार्ड एवं 15 राजीव रत्न अवार्ड दिए गए। 

देश के कोने कोने से सामाजिक,सांस्कृतिक,कला,राजनीति के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने कई शक्सियतें इस कार्यक्रम में शामिल हुईं जिसमे राजीव रत्न अवार्ड उत्तरांचल के पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत,पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर,राजस्थान की राज्यमंत्री उर्मिला योगी को दिया तो वही सागर मध्यप्रदेश से  प्रदीप पाण्डेय को राजीव गांधी समरसता अवार्ड दिया गया ।

कार्यक्रम मे उत्तरांचल के पू मुख्यमंत्री हरीष रावत,पू केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यैयर ,नेपाल के राष्ट्रपति व कानून मंत्री डा शिवमाया तुम्हाडके व श्री कमल ढुंगाना,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह एवं सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित देश के अनेक महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे । 

देश के सभी राज्यों से 600 प्रतिनिधियों की उपस्थित मे आयोजित कार्यक्रम मे नेपाल राष्ट्र के राष्ट्रपति ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले शार्क देशों के सम्मेलन मे सभी को राष्ट्रों के संबंधों पर चर्चा एवं विचार प्रस्तुत करने के लिये विशेष आमंत्रण दिया ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours