City roads, RoB

Review Meeting- परकोटा से कोतवाली तक बनेगी एक नयी सड़क

SAGAR WATCH/
जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में  जिला कलेक्टर ने कहा कि परकोटा से बड़ा बाजार जाने के लिए अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए परकोटा से कोतवाली तक एक नया रोड जीएनपीए किलामार्ग के समीप से सर्वे किया जा रह है। जिससे कि सड़क का निर्माण कराया जा सके। इस सड़क के बनने से लाखा बंजारा झील में बन रहे एलिवेटेड कारीडोर  से इसको जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में 12 फ्लाईओवर 216 करोड रू. से अधिक की लागत के निर्माण कार्य चल रहे हैं।

      
कलेक्टर ने सेतु निर्माण की समीक्षा में सागर शहर में बीना-कटनी रेलवे जंक्शन की 1051 / 1-2 में क्रमांक 27 पर 1985 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी निर्माण का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजाखेड़ी, दीपक मेमोरियल के सामने बन रहा आरओबी पुल का कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा।

सेतु निगम के पीएस पंत ने बताया कि सागर जिले में 216.74 लाख रू. की लागत से 12 फ्लाई ओवरों का निर्माण कराया जाना है। इनका सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारीयों से लोक निर्माण विभाग संभाग सागर के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने व सड़कों की मजबूती एवं नवीनीकरण का कार्य भी शीघ्र गति से करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा।  
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर रहली मार्ग का उन्नयन चौड़ीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें । उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को तत्काल प्राप्त करें और कार्य को प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर दमोह मार्ग शीघ्र पूर्ण करें। इसके अलावा मोती नगर-पथरिया मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास बनने बन रहा पुल का कार्य 24 घंटे कराएं, जिससे कि यह मार्ग सुचारू रूप से संचालित हो सके।

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में  लोक निर्माण विभाग के हरिशंकर जयसवाल, पी.एस. पंथ,  अर्पित बिल्थरे, एन.के. भरवे, एन.सी. जैन, आलोक खर,े पीएम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours