Theater Workshop, Nationa School Of Drama

National Theater Workshop- फिल्म अभिनेता  गोविन्द नामदेव ने किया 'अभिज्ञान शाकुंतलम्'  के पोस्टर का  विमोचन

SAGAR WATCH/ 
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) एवं रंग थिएटर फोरम सागर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 30 दिवसीय राष्ट्रीय रंग कार्यशाला मे सिने जगत के जाने-माने अभिनेता श्री गोविन्द नामदेव जी के कर कमलो द्वारा नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम्' के पोस्टर अनावरण किया गया। साथ ही विश्व रंगमंच दिवस पर दिनांक 27 मार्च एवं 28 मार्च को रविन्द्र भवन में होने वाले नाटक 'अभिज्ञान शकुन्तलम’ नाटक का मंचन किये जाने की घोषणा की |

 गोविंद नामदेव  ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच 19 मार्च से 23 मार्च तक लगातार 5 दिनों तक रंग कार्यशाला में प्रतिभागियों  को अभिनय की बारीकियां सिखाई व अपना रंगमंचीय  अनुभव भी साझा किया।

पोस्टर अनावरण में  कैम्प डायरेक्टर संगीत श्रीवास्तव, रंग थिएटर फोरम के निदेशक मनीष बोहरे,नाटक निर्देशक अर्पित धगट, नृत्य गुरु रामतिलक जी, दीपेश सोनी, रूपेन्द्र क्षीरसागर, विस्मय  कुमार, अविकल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे |

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours