Media Watch,Asianet,Dainki Jagran,BBC,AAj TAK

देश में मंडल कमीशन को उनसे गर्दन पकड़कर लागू करवाया गया

MEDIA WATCH--ख़बरों की खबर 
13-Jan -2023

अख़बारों में आज की सुर्ख़ियों में Asianet ने  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को अहमियत से छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में  समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है। अखबार ने इसे  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले देश के सबसे बड़े मुद्दे पर किसी भी जिम्मेदार बीजेपी नेता का   सबसे बड़ा बयान बताया। 

....हिंदुओं का अपमान-BJP

वहीं Live Hindustan रामचरितमानस मानस को लेकर बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के हालिया बयान को लेकर बड़ी खबर छपी है। खबर में कहा गया है की मंत्री के बयान की बड़े बड़े लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है। आलोचना करने वालों में कवि कुमार विश्वास, जैसे नाम भी शामिल हैं।    भाजपा ने भी इसे हिंदुओं का अपमान बताया है।  

Mandal Commisson Report and Sharad Yadav

आजतक चैनल ने अपनी वेबसाइट पर समाजवादी नेता शरद  यादव के निधन पर एक पुराने किस्से का जिक्र कर उन्हें याद किया है। खबर में बताया है कि 

शरद यादव ने 'The DISRUPTOR: How Vishwanath Pratap Singh Shook India' में लिखा  है कि उन  दोनों ही (शरद यादव और वीपी सिंह) मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लेकर प्रतिबद्ध थे, लेकिन वीपी सिंह आरक्षण को तत्काल लागू करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थे. लेकिन मजबूरियों का हवाला देते हुए वीपी सिंह को मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए मजबूर कर दिया किताब में दावा है कि देश में मंडल कमीशन को उनसे गर्दन पकड़कर लागू करवाया गया था।

Joshimath Sinking..

Dainik Jagran की ताज़ा रपट का मानना है कि जोशीमठ में भूधंसाव अब भी लगातार जारी है। नगर क्षेत्र में भूधंसाव प्रभावित भवनों की संख्या 723 से बढ़कर 760 हो गई है। असुरक्षित क्षेत्र में पहले जहां 86 भवन शामिल थे, अब वह बढ़कर 128 हो गए हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours