Media Watch,Khabron Ki khabar,Live Hindustan,Aaj Tak,

Media Watch-14- Jan-2023- केंद्र में भाजपा का सत्ता खोना असंभव नहीं -शशि थरूर

MEDIA WATCH
--ख़बरों की खबर 
14-Jan -2023

ख़बारों की सुर्ख़ियों में सियासत की रंगत छाने लगी है।  

📣 Live Hindustan ने सुर्ख़ियों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर के हवाले से लिखा है कि वे  भाजपा के प्रभुत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन केंद्र में उसके  सत्ता खोने को भी असंभव बात नहीं मान रहे है।

उन्होंने कहा, अगर बीजेपी 250 सीटों पर रुक जाती है तो अन्य के पास 290 सीटें होंगी। हमें यह नहीं पता है कि बीजेपी को छोड़कर 290 सीटें लाने वाली पार्टियां आपस में सहमति बना लेगी। गौरतलब है कि2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 543 में से 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई।

📣Asianet News ने अपनी अहम् खबर में भारतीय वैज्ञानिक को जासूसी कांड में उलझाये जाने को अंतर्राष्ट्रीय साजिश करार दिया है। खबर में लिखा है कि सीबीआई ने केरल हाईकोर्ट में कहा है कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन को अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत इसरो जासूसी मामले में फंसाया गया था। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत थे।उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार कर जेल में रखा गया। 

भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) स्पेस रिसर्च में आगे नहीं बढ़े इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA (Central Investigation Agency) ने साजिश रचकर 1994 में इसरो के प्रख्यात वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जासूसी केस में फंसा दिया था।

📣NavBharat Times की खबर भारत के पडौसी देश पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर चिंता जताती नजर आ रही है। खबर कहती है कि  पाकिस्तान इस समय खाने की कमी से जूझ रहा है। देश में आटे की किल्लत देखी जा रही है। आटे का दाम इतना ज्यादा है कि आम आदमी की थाली से रोटी गायब हो रही है। बाजार में आटा 140 रुपए से 160 रुपए तक बिक रहा है।

सरकारी अधिकारियों का अनुमान है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से 80 फीसदी से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के चलते पाकिस्तान के बंदरगाहों पर दवा और भोजन पड़ा है, लेकिन देश में नहीं आ पा रहा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का कहना है कि उनका विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डॉलर के एक गंभीर स्तर तक गिर गया है। 

📣 Aaj Tak लगातार देश में मंडरा रहे पर्यावरणीय खतरों पर ध्यान अटकाए हुए है । आजतक की खबर कह रही है कि उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल में भी जमीन और मकान दरकने लगे हैं. यहां के लोग भी जोशीमठ के हालात देखकर डरे हुए हैं. मंडी जिले के लोगों का कहना है कि फोरलेन हाइवे को लेकर पहाड़ी काटी गई है. इसकी वजह से ये दरारें आ रही हैं. अफसरों ने भी माना है कि पहाड़ी काटने के बाद दरारें आईं. लोगों से घर खाली करने को कहा गया है

📣Jansatta की खबर आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र देश के सियासी दलों की रणनीतियों पर पैनी नजर रखे हुए है । कांग्रेस पार्टी की सियासी तैयारियों की योजनाओं को कुरेदते हुए लिखा है कि

राहुल गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath Se Haath Jodo Abhiyaan) 26 मार्च तक चलेगी। 

इस नई योजना के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत, बेरोजगारी, मंहगाई और आम जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चिट्ठी लिखी है। उनका संदेश 26 जनवरी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा। 

पत्र में राहुल ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया है। राहुल गांधी के संदेश को भारत के छह लाख गांवों में 10 लाख बूथ तक पहुंचाने का प्लान है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours