News In Short,

News In Short-27 dec 2022-देश की संस्कृति और इतिहास युवा पीढ़ी को बताया ही नहीं गया-भूपेंद्र सिंह

छः श्रेणियों में सम्मानित होंगे संस्थान 

सागर वॉच/  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छ वार्ड वरीयता  के लिए 6 श्रेणियों के संस्थानों को सम्मानित किया जा रहा है सर्वेक्षण में अस्पताल, कार्यालय, होटल ,बाजार ,कॉलोनी और विद्यालय प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है जिनका,चयनित प्रतिष्ठानों को निगम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

अतिथि व्याख्याताओं के आवेदन आमंत्रित 

सागर में प्रतियोगी परीक्षाओं-एम.पी.पी.एस.सी., बैंकिंग, रैलवे, एस.एस.सी., पी.ई.वी. द्वारा आयोजित परीक्षाओं, नर्सिग की तैयारी कराये जाने हेतु अतिथि व्याख्याताओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है।

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र सिरोजा जिला आयोजित की जाने वाली इन कक्षाओं में उम्मीदवारो को प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं प्रशिक्षण संसथान  में अध्यापन का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। 

निर्धारित अर्हता रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन शैक्षणिक अभिलेखो एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों के साथ 20 जनवरी 2023 तक केन्द्र के ई-मेल Principalpetcsgr@gmail.com पर अथवा कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।


गौरवशाली रहा है महाराजा खेत सिंह का इतिहास

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि देश का दुर्भाग्य यह है कि आजादी के बाद सही मायने में देश की संस्कृति और इतिहास युवा पीढ़ी को बताया ही नहीं गया, इसलिए सही मार्ग और दिशा नहीं मिली।   

उन्होंने अभिभावकों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों में संस्कार डालें। युवा पीढ़ी महापुरूषों के योगदान से प्रेरणा लें। इससे बच्चों, परिवार और देश का भविष्य बनेंगा। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन के नई कृषि मंडी प्रांगण में गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। 

मंत्री  ने कहा कि महाराजा खेत सिंह और खंगार क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। महाराजा खेत सिंह के इतिहास को हमारी युवा पीढ़ी को पढ़ना और समझना चाहिए। महापुरूषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है। 

रोजगार मेला 29 दिसम्बर को, 25 कंपनियां होगी शामिल

            जिला  प्रशासन  एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अधिकाधिक शिक्षित  बेरोजगार युवाओं को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु 29 दिसम्बर को राहतगढ जनपद पंचायत के पास दशहरा मैदान, में  रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा हैं।

रोजगार मेले में देश  व प्रदेश  की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जायेगा। मेले मे उपस्थित होने वाली कंपनियां में एक्सीलेट एडकोन प्रा.लि. गुजरात, ट्रिपल ट्री प्रा.लिमिटेड, बंगलरू गोल्डन फार्मा एग्रीकल्चर प्रा.लिमिटेड सागर, पॉलीरब कंपनी गुजरात,  राधाकृष्ण मल्टीसर्विसेज्र. प्रा.लि. हरिद्वार, कोजेंट ई-सर्विसेज प्रा.लि. नोएडा, कोजेंट ई-सर्विसेज प्रा.लि. बंगलरू, शुभम् एंटरप्राईजेस मदरसन सूमी प्रा.लि. इंदौर, पुखराज हेल्थकेयर भोपाल, वर्धमान यार्न टेक्सटाईल प्रा.लि मंडीदीप, एलंएडटी कंपनी अहमदाबाद, अपेक्स मैनपॉवर प्रा.लि. भिवाडी राजस्थान, जस्ट डाइल प्रा.लि. भोपाल सागर विदिषा,  हेमराज इन्टरप्राइजेस प्रा.लि. गुजरात, सोनाटा माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर सागर रायपुर, चाहत इंन्टाप्राईजेज प्रा.लि. हरियाणा, रिजवी इंन्टरप्रइजेस इंदौर, नवभारत फर्टीलाइजर प्रा.लि. म.प्र., षिवषक्ति बायोटेक प्रा. लि. भोपाल, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा.लि. सागर, आइसेक्ट साल्युषन नोएडा उ.प्र., एजी इन्टरप्राइजेज मैनपावर मनेसर, ग्रेनुअल आग्रेनिक एग्री. प्रा. लि. आलॅ म.प्र., वेल्स्पन इंडिया प्रा.लि. अहमदाबाद तथा रिलॉयवल फर्स्ट प्रा.लि. बंगलरू  आदि कंपनिया उपस्थिति होगी। कंपनियां साक्षात्कार देने वाले युवाओ को रूपये 8000 से 25000 रूपये वेतनमान पर चयनित करेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours