Bhagwat Katha,Religious

Bhagwat Katha-हर घर में होना  चाहिए श्रीमद्भागवत  ग्रन्थ

सागर वॉच।
 राजघाट रोड पर ग्राम मझगुवां अहीर में नीरज तिवारी फार्म हाऊस पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्णाहूति यजमान श्री रामशंकर तिवारी द्वारा की गई। कथा व्यास श्री महंत हृषीकेष जी महाराज द्वारा भागवत कथा का महत्व बताया गया।


उन्होंने कहा कि कथा से धुंधकारी जैसी पापी का भी कल्याण हो गया। कथा कृष्ण का रूप लाने में सक्षम है। हर घर में श्रीमद्भागवत कथा की पुस्तक अवश्य होनी चाहिए। भले ही एक श्लोक व दो श्लोक पढ़ें लेकिन इसका पाठ भक्ति और ज्ञान दोनों की उपलब्धि कराता है। अंत में ग्रंथ की विदाई श्री रामशंकर तिवारी द्वारा की गई। 

इस अवसर पर पं. नीरज तिवारी का जन्मदिन भी मनाया गया। जिसमें पहुंचकर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, मनीष अग्रवाल भोपाल, विधायक हर्ष यादव एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, गोलू रिछारिया, धर्मेन्द्र राठौर, श्रीमति इन्दू चौधरी सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में  अनेक गांवों केे लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours