Theater Festival, Anveshan

Theater Festival-पहला दिन रहा अन्तोव चेखव के नाम

सागर वॉच/
स्थानीय रविंद्र भवन में लोक संस्कृति कला समिति सागर द्वारा आयोजित दो दिवसीय आजादी के रंग महोत्सव मध्य प्रदेश नाट्य महोत्सव का 14 सितंबर की शाम भव्य शुभारंभ किया गया संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 2 दिन में दो नाटकों का प्रस्तुतीकरण होना है



पहले दिन रंगाभ्यास रंगशाला नई दिल्ली NSD की टीम द्वारा नाटक समुद्र का किनारा प्रस्तुत किया गया है इसके लेखक आंतोव  चेखव और निर्देशन किया सुशील कांत मिश्रा ने| कहानी एक बैंक मैनेजर एक अकेली औरत और पानी में डूबने का करतब दिखाने वाले एक कलाकार के ईद गिर्द घूमती है एक औरत को अकेले जिंदगी जीने और पुरुषार्थ वादी मानसिकता के बीच उसकी वेदना साथ ही एक कलाकार के मनोरंजन के पीछे असल जिंदगी की वेदना इस नाटक में उकेरी गई है। 
नाटक के बीच बीच में हास्य व्यंग के संवादों ने दर्शकों को हंसाया भी नाटक में अविनाश तिवारी अनूप गुसाई नरेश कुमार मनीषा और सावित्री एस मिश्रा ने बेहतरीन अभिनय किया मंच के सहयोगी अभिजीत सोलंकी श्याम साहनी विशाला मोहाली एवं शुभम पूर्ति आदि शामिल रहे।

नाटक के पूर्व मुख्य अतिथि पद्मश्री रामसहाय पांण्डे नाट्य निर्देशक सुशील कांत मिश्रा डॉ अतुल श्रीवास्तव डॉ राकेश सोनी आयोजक संस्था में सपना श्रीवास्तव महेंद्र मयंक तिवारी विनीता आदि ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात साल श्रीफल से अतिथियों का स्वागत किया गया।


मंच संचालन सतीश साहू ने किया अगले दिन अर्थात 15 सितंबर को इस समारोह में शाम 7:00 बजे से स्थानीय अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक तुम कितनी खूबसूरत हो की प्रस्तुति दी जाएगी जिसका निर्देशन जगदीश शर्मा का होगा

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. However, earlier than studying the art of half in} the sport, you’ll need to equip your self with essential parts of the sport. These parts are normal whether you’re half in} 카지노 사이트 offline or on-line. Videoslots has strengthened its place as the industry’s largest and greatest on-line on line casino with the release of its 8,000th recreation.

    जवाब देंहटाएं